1000 meter me kitne kilometer

1000 मीटर को किलोमीटर में बदलना ही सबसे ज्यादा आसान काम है क्योंकि इसमें ज्यादा कैलकुलेशन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती । अगर आप स्टूडेंट हैं तो ऐसे में आपको पता जरुर से होना चाहिए कि 1000 meter me kitne kilometer होते हैं क्योंकि यह सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं ।

1000 Meter = 1 Kilometer

1000 मीटर बराबर होता है 1 किलोमीटर के । क्योंकि मीटर को मीटर को 1000 वैल्यू से डिवाइड करने पर ही किलोमीटर की वैल्यू प्राप्त होती है । तो ऐसे में जब 1000 मीटर को किलोमीटर में बदलना हो तब 1000 मीटर को 1000 से डिवाइड करना होता है, जिससे किलोमीटर वैल्यू प्राप्त होती है । इसी तरह अगर 2000 मीटर को किलोमीटर में बदलना है तब 2000 मीटर को 1000 से डिवाइड करना होगा जिससे रिजल्ट निकल कर आएगा 2 किलोमीटर । 1000 मीटर को किलोमीटर में बदलने का प्रोसेस फोर्मुले के साथ नीचे दिए अनुसार है :

मीटर ÷ 1000 = किलोमीटर

1 मीटर ÷ 1000 = 1 किलोमीटर

2 मीटर ÷ 1000 = 2 किलोमीटर

ऊपर की तरफ दिखाए गए फोर्मुले के मुताबिक 1000 वैल्यू ही आप ध्यान में रखेंगे जब भी मीटर को किलोमीटर में बदलना है तो । क्योंकि कितने भी मीटर को किलोमीटर में बदलना हो, 1000 को मीटर की वैल्यू के साथ गुना तो करना ही पड़ेगा तभी किलोमीटर वैल्यू निकल कर सामने आती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *