बड़े लोगों के लिए मीटर को किलोमीटर में बदलना आसान काम होता है लेकिन बच्चों के लिए काफी मुश्किल । बड़े लोगों के लिए 1600 मीटर को किलोमीटर में बदलने में आसानी का मुख्य कारण है कैलकुलेशन में आसानी होना और वह कैसे इसके बारे हम जानेंगे आगे इस ब्लॉग में ।
1600 meter = 1.6 kilometer
1600 मीटर में 1.6 किलोमीटर होते हैं क्योंकि 1600 मीटर को 1000 से डिवाइड कर देने पर ही 1.6 वैल्यू निकल कर आती है । इसका मतलब यह निकलता है कि 1600 मीटर समान होता है या बराबर होता है 1.6 किलोमीटर के । क्योंकि मीटर की वैल्यू को 1000 से डिवाइड कर देने पर प्राप्त हुई वैल्यू ही किलोमीटर के रूप में जानी जाती है । जैसे कि 1600 मीटर को किलोमीटर में बदलने के लिए 1600 वैल्यू को 1000 के साथ डिवाइड कर देने से किलोमीटर की वैल्यू सामने निकल कर आ जाती है जोकि है 1.6 किलोमीटर । 1600 मीटर को किलोमीटर में बदलने का फार्मूला हमने नीचे की तरफ इस प्रकार है :
मीटर ÷ 1000 = किलोमीटर
1600 ÷ 1000 = 1.6 किलोमीटर
अब तो आप जान ही गए होंगे की 1600 meter me kitne kilometer hote hai । इस बात का भी ध्यान आप रखेंगे कि मीटर की वैल्यू को किलोमीटर में बदलने के लिए आप हमेशा मीटर की वैल्यू को हमेशा 1000 से ही डिवाइड करेंगे जिससे किलोमीटर की वैल्यू निकल कर आ जाती है ।