Banana Bucks app real or fake

Banana बक्स जोकि सर्वे के रूप में जाने जानी वाली एप्लीकेशन है जिसमें सर्वे पूरा करने से पैसे मिलते हैं । क्या Banana बक्स में पैसे मिलते हैं काम करने के बदले इसी के बारे इस ब्लॉग के इस लेख में आप जानेंगे । क्योंकि Banana बक्स को आये हुए कुछ महीने ही हुए हैं और यह ऐप कम से कम 5 डॉलर ही कम से कम देने का वादा करती है ।

Banana Bucks app real or fake
Banana Bucks app real or fake

Banana बक्स एप्लीकेशन चलाने वाले यूजर ने बताया है कि इसमें से उन्हें पैसे नहीं मिले हैं । भले ही Banana बक्स एप्लीकेशन शुरुआत में यूजर को पैसा दे रही हों लेकिन समय बीतने के बाद यूजर को अब पैसा नहीं मिलता है और ऐसा यूजर का ही कहना है । इसी कारण से Banana बक्स एप्लीकेशन में काम करने से अच्छा है cash roll, crownit ऐप में काम करना क्योंकि वहां से पैसे मिलते हैं ।

जब आप इस Banana बक्स एप्लीकेशन में पैसे बना लोगे तब उस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको पैसे मिलेंगे ही मिलेंगे । हो सकता है पैसे मिल भी जाएँ आपको या नहीं भी । इसके अलावा Banana बक्स एप्लीकेशन से किसी को invite करने के बदले पैसे नहीं देती है जो इस ऐप की सबसे बड़ी कमी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *