कैश रोल ऐप को आए हुए ज्यादा दिन नहीं हुए इसीलिए बहुत से लोग इस ऐप में टास्क पूरा कर रहे हैं पैसे कमाने के लिए । जो लोग जानना चाहते हैं ये कि Cash Roll app se paise kaise kamaye जाते हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए सही है । मैंने कैश रोल ऐप चलाई है जिसके बाद मैं अपना एक्सपीरियंस यहाँ आपके साथ शेयर करूंगा । इसी के साथ Cash Roll app payment proof भी हम इस लेख में शेयर करेंगे, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents
Cash Roll app kya hai
कैश रोल ऐप में हर रोज फ्री में एक रुपया मिलता है और इस तरह का फीचर अधिकतर एप्लीकेशन में नहीं होता है । वहीँ दूसरी तरफ पहली बार sign up करने पर कैश रोल ऐप 5 रूपए देता है जो अच्छा है । लेकिन इस कैश रोल ऐप में में मुख्य रूप से ऑफर ही हैं जिसे पूरा करने पर पैसे मिलेंगे और इन ऑफर्स में मुख्य रूप से शामिल होता है ऐप डाउनलोड करना । इसके अलावा invite ही आखिरी तरीका है कैश रोल ऐप से पैसे कमाने का जिसमें 25 रूपए तक का कमीशन मिलता है ।
Cash Roll app me account kaise banaye
कैश रोल ऐप अकाउंट बनाने से पहले आप ऊपर की तरफ दिए गए लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करेंगे जिससे शुरुआत में आपको कुछ रूपए मिल जाएँगे । कैश रोल ऐप डाउनलोड होने के बाद अब आगे अकाउंट बनाने के प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- कैश रोल ऐप सबसे पहले हमें login होने के लिए कहेगा और इसके लिए आप login with google बटन पर क्लिक करेंगे ।
- चित्र में आप देख सकते हैं कि एक से अधिक मेल id दिखाई दे रही है जिसमें से मैं किसी भी एक मेल id पर क्लिक करूंगा ।
- कैश रोल ऐप में कुछ डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ी और अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है ।
Cash Roll app se paise kaise kamaye
कैश रोल ऐप में डेली बोनस, sign up बोनस और ऐप डाउनलोड करने के बदले में मिलने वाला बोनस ही शामिल होता है । इसीलिए आप इन्हीं टास्क पूरा करके कैश रोल ऐप से पैसे कमा सकते हैं । इन सभी टास्क को पूरा करके Cash Roll app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
Daily और sign up बोनस
कैश रोल ऐप में जब अकाउंट बना लेते हैं तब इस तरह का पेज दिखाई देता है । चित्र को देखते हुए आप Welcome के साथ बने claim बटन पर क्लिक करेंगे जिससे एक रूपया फ्री में मिलेगा ।
इसके बाद Daily Login बटन पर क्लिक करने से 5 रूपए फ्री में बोनस मिलता है और इसके लिए आप साथ में बने claim बटन पर क्लिक करेंगे ।
अब आप चित्र में देख सकते हैं कि 6 रूपए फ्री में मिले और वह कैश रोल ऐप के वॉलेट में जाकर जमा हो गए ।
Offers
कैश रोल ऐप में डेली और sign up बोनस प्राप्त करने के बाद इस तरह के पेज खुलकर दिखाई देगा । इसमें हम सबसे नीचे की तरफ stockgro बटन पर क्लिक कर रहे हैं ।
नया पेज खुलने के बाद उसमें दिखाया गया है कि stockgro ऐप को डाउनलोड करने के बदले में 3 रूपए मिलेंगे और इसके लिए हमें कैश रोल ऐप में ही नीचे की तरफ Get 3 वाले बटन पर क्लिक करेंगे । Stockgro ऐप के डाउनलोड होते ही कैश रोल ऐप में जब आप वापिस जाएँगे तब 3 रूपए का बोनस जुड़ा हुआ दिखाई देगा ।
अब आप चित्र में देख सकते हैं कि कुल 10 रूपए कैश रोल ऐप में जमा हो चुके हैं और ये पैसे ऐप डाउनलोड करने के बदले में और डेली बोनस प्राप्त करने के बदले में मिले हैं ।
कैश रोल ऐप में कुछ ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अकाउंट बनाना पड़ता है, कुछ में अलग से टास्क पुरे करने होते हैं जिसके बदले पैसा ज्यादा मिलता है ।
Invite और Referral बोनस
कैश रोल ऐप में सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर बने refer वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।
इसके बाद अब आप सबसे नीचे की तरफ क्लिक करेंगे उस बटन लाइन के ऊपर जिसमें लिखा हुआ है i am a referral कोड ।
नया छोटा सा बॉक्स जो खुलेगा उसमें आप यह 9B3DE29FE8 रेफरल कोड जब भरेंगे तब बोनस मिल सकता है कंपनी की तरफ से और वह बोनस मिलेगा कितना, इसके बारे कंपनी ने बताया नहीं है ।
कैश रोल ऐप के माध्यम से किसी को invite करने के बदले में 25 रूपए बोनस मिलता है वो भी तब जब सामने वाला बन्दा आपका रेफरल कोड कैश रोल ऐप में डालता है या फिर आपकी तरफ से भेजे गए लिंक पर क्लिक करके कैश रोल ऐप डाउनलोड करता है । हालाँकि जब तक सामने वाला बन्दा कैश रोल ऐप में कम से कम 6 ऐप डाउनलोड नहीं कर लेता तब तक आपको 25 रूपए का बोनस नहीं मिलेगा ।
Cash Roll app se invite kaise kare
कैश रोल ऐप से किसी को invite करने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- कैश रोल ऐप में ही सबसे नीचे की तरफ बने refer बटन पर क्लिक करेंगे और वह बटन तीसरे नंबर पर स्थित है ।
- इसके बाद अब आप चित्र को देखते हुए शेयर वाले बटन पर जब क्लिक करेंगे तब जो invite लिंक तैयार होगा वह invite लिंक आप अपने दोस्तों को भेज पाएँगे ।
Cash Roll app se paise kaise nikale
Cash Roll app se paise kaise nikale, इसका प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- कैश रोल ऐप में आप क्लिक करेंगे दुसरे नंबर पर बने wallet नाम के बटन पर ।
- अब मैं अपना वह मोबाइल नंबर डालने जा रहा हूँ जिसपर paytm अकाउंट बना हुआ है । मोबाइल नंबर डालने के बाद अब मैं redeem बटन पर क्लिक करूंगा ।
- अब मैं 10 रूपए भरने जा रहा हूँ क्योंकि मैं इस कैश रोल ऐप से 10 रूपए ही निकालने जा रहा हूँ । अमाउंट भरने के बाद अब मैं क्लिक कर रहन हूँ transfer बटन पर ।
Cash Roll app Payment Proof
कैश रोल ऐप में हमने 10 रूपए बनाए थे जिसे हमने निकाले थे । इसके बाद अब आप चित्र में देख सकते हैं कि कैश रोल ऐप में जमा हुए 10 रूपए paytm जमा हो चुके हैं । अब इस कैश रोल ऐप पर अभी के समय में विशवस कर पैस कमा सकते हैं लेकिन आगे यह ऐप कब तक पैसे देगी, इसके बारे अभी कुछ नहीं पता ।
Cash Roll app की कमियां
इस ऐप की अपनी कुछ कमियां हैं जैसे कि :
- कैश रोल ऐप में जब तक दो ऐप डाउनलोड करके ऑफर कम्पलीट नहीं कर देते तब तक पैसे हम नहीं निकाल सकते हैं ।
- कुछ ही बार ऐसा हुआ है कि ऐप डाउनलोड करने के बदले में रूपए जमा नहीं हुए इस कैश रोल ऐप में ।
- कैश रोल ऐप से किसी को invite करने पर 25 रूपए तभी मिलते हैं जब सामने वाला बन्दा उस कैश रोल ऐप में कोई भी 6 ऐप डाउनलोड कर दे तो । यह सबसे मुश्किल समस्या होने की वजह से चाहे तो आप सर्वे मैजिक, crownit ऐप की तरफ जा सकते हैं ।
Cash Roll app referral code
9B3DE29FE8
Cash Roll app invite link
इस कैश रोल ऐप का invite लिंक यानि डाउनलोड लिंक सबसे ऊपर दिया हुआ है ।
Cash Roll app invite or referral bonus
25 रूपए तब मिलेंगे जब सामने वाला बन्दा कम से कम 6 ऐप डाउनलोड कर दे उसी कैश रोल ऐप में ।
Cash Roll app minimum withdrawl
10 रूपए
Cash Roll app withdrawl method
Paytm