Choona web series download करने का सुविधा अब हर किसी को मिलनी शुरू हो चुकी है । इससे अब आप Choona web series download कर पाएँगे घर बैठे ही । चूना वेबसीरीज की कहानी है नेता की और 6 लोगों से मिलकर बने चोरों की । चोर इसी नेता के घर चोरी करने की प्लानिंग बनाते हैं लेकिन इस नेता के घर पर चोरी करना इतना भी आसान नहीं और यह पता चलेगा चूना वेबसीरीज देखने के बाद ही ।
इस ब्लॉग के इस लेख में हम बताएँगे कि कैसे आप कर सकते हैं Choona web series download साथ ही साथ इसे कहाँ से करना होता है । इसके अलावा चूना वेबसीरीज की कहानी, शामिल हुए किरदारों के नाम और भी बहुत कुछ डिटेल्स इस लेख में हम साँझा करने वाले हैं, चलिए जानते हैं ।
Choona web series story in hindi
चूना वेबसीरीज की कहानी में मुख्य रूप से ऐसे नेता को दिखाया गया है जिसके पास पैसा काफी है और वह ज्योतिषी को ही मानता है । ग्रहों की चाल को देखते हुए है यह नेता यानी शुक्ला आगे की देखता है जिससे इसका समय सही निकल जाता है । शुक्ला पहले गुंडा हा करता था जो बाद में नेता बन गया था । लेकिन शुक्ला के नेता बन जाने के बाद इसके पास काफी पैसा होता है । लेकिन इसके बाद इसके दुश्मन भी तैयार हो जाते हैं ।
दुश्मन में शामिल है पुलिस वाला, मुखबिर, पंडित, गली का ही एक गुंडा, और एक ठेकेदार । ये सभी लोग शुक्ला नेता के घर पर चोरी करने की प्लानिंग बनाते हैं लेकिन ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है कयोंकि शुक्ला के घर पर निगरानी रहती है हर वटक CCTV कैमरे की मदद से और निगरानी के लिए बहुत से लोग भी होते हैं । अब देखना ये है कि प्लानिंग बनाने वाले 6 लोग क्या शुक्ला के घर पर करोड़ों रुपयों की चोरी कर पाएँगे या नहीं । वहीँ दूसरी तरफ शुक्ला ज्यादा चिंतित भी नहीं रहता है घर में चोरी के डर से क्योंकि वह खुद को काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है ।
Choona web series all episodes download
चूना वेबसीरीज के एपिसोड्स की संख्या 8 हैं । इसीलिए जो लोग Choona web series all episodes download डाउनलोड करना चाहते हैं तो कर तो सकते हैं लेकिन साइज़ काफी ज्यादा होगा । फिल्म से भी ज्यादा चूना वेबसीरीज के सभी एपिसोड्स का साइज़ होगा । इसीलिए ऑनलाइन ही ott प्लेटफार्म की मदद से चूना वेबसीरीज देखना सही रहेगा ना कि Choona web series download करके और यह सभी एपिसोड्स हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है ।
Choona web series download
Choona web series download आप लोग अलग-अलग क्व्बलिटी में कर सकेंगे OTT प्लेटफार्म पर । हर कंपनी के OTT प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि केवल netflix ott प्लेटफार्म पर ही चूना वेबसीरीज के आठों एपिसोड्स रिलीज़ हुए हैं । जानकारी के लिए आप यह भी जान लें कि चूना वेबसीरीज को रिलीज़ हुए काफी दिन बीत चुके हैं इस बात का ध्यान आप लोग रखेंगे । लेकिन चूना सीरीज के कोई भी एपिसोड्स मुझे netflix में देखने को नहीं मिले । हो सकता है आने वाले कुछ दिनों तक चूना सीरीज netflix ott प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाए ।