एक कोस में किलोमीटर की वैल्यू निकालना तो आसान है लेकिन किलोमीटर निकालने के लिए जिस वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है उस वैल्यू को याद रखना ही थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि मैथ में बहुत सी वैल्यू याद रखनी पड़ती हैं । आगे हम जानेंगे Ek kos me kitne kilometer hote hai वो भी फोर्मुले के साथ समझकर ।
1 Kos = 3.12 Kilometer
1 कोस में 3.12 किलोमीटर होते हैं और यह वैल्यूनिकलती है 1 कोस को 3.12 वैल्यू के साथ गुना करके । जैसे कि अगर हम 1 कोस से किलोमीटर निकलना चाहते हैं तो ऐसे में 1 कोस को 3.12 के साथ ही गुना करना होगा जिससे हमें किलोमीटर की वैल्यू प्राप्त होगी । 3.12 वैल्यू ही याद रखने की जरूरत है क्योंकि अगर 2 कोस को किलोमीटर में बदलना हो या 3 कोस को किलोमीटर में बदलना हो तो भी 2 कोस को या 3 कोस को 3.12 के साथ गुना करना होगा । 1 कोस को किलोमीटर में बदलने का प्रोसेस फार्मूला के साथ नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Kos × 3.12 = किलोमीटर
1 Kos × 3.12 = किलोमीटर
2 Kos × 3.12 = 6.24 किलोमीटर
3.12 वैल्यू को याद में ही रखने की सख्त जरूरी है क्योंकि इसके बिना कोस को किलोमीटर में नहीं बदला जा सकता है । आप कितने ही कोस को किलोमीटर में बदलना चाहते हो 3.12 वैल्यू को आप कोस वैल्यू के साथ गुना करके ही किलोमीटर वैल्यू प्राप्त कर सकेंगे ।