एक मील में एक किलोमीटर नहीं होता बल्कि दोनों की वैल्यू में अंतर देखने को मिलता है । अंतर की बात करें तो 1 मील से तकरीबन 1.6 गुना ज्यादा ही किलोमीटर होता है । 1 मिल को किलोमीटर में बदलने का प्रोसेस थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें वैल्यू को याद रखना पड़ता है जिसकी संख्या ज्यादा है ।
1 Mile = 1.609344 Kilometer या 1 Mile = 1.609 Kilometer
1 मील में 1.609344 किलोमीटर होते हैं । 1 मील से किलोमीटर की वैल्यू निकालने के लिए 1 मील को गुना करना होता है 1.609344 वैल्यू के साथ, जिससे किलोमीटर की वैल्यू निकल कर आती है और यह वैल्यू एकदम सही है ना कि तकरीबन । 1 मील से किलोमीटर की सही वैल्यू प्राप्त करने का फार्मूला नीचे दिए अनुसार है :
मील × 1.609344 = किलोमीटर
1 मील × 1.609344 = 3.218688 किलोमीटर
एकदम सही किलोमीटर की वैल्यू प्राप्त करने के लिए 1.609344 वैल्यू को मील के साथ गुना करना ही पड़ता है । लेकिन परीक्षा के दौरान हमें इतनी लम्बी वैल्यू याद रखने की जरूरत नहीं है बल्कि हम 1.609344 की जगह पर केवल 1.609 वैल्यू को भी ले सकते हैं । अब आप 1 मील को 1.609 से गुना करके सही किलोमीटर का पता लगा सकते हैं और यह तरीका काफी आसान भी है क्योंकि इससे छोटी सी वैल्यू याद रखना काफी आसान है । नए तरीके से 1 मील को किलोमीटर में बदलने का प्रोसेस दिए अनुसार है :
मील × 1.609 = किलोमीटर
मील × 1.609 = 3.218 किलोमीटर