हाफ CA वेब सीरीज की कहानी है CA बनने वाले नौजवानों की । जो लोग CA बनना चाहते हैं या CA की पढ़ाई का रहे हैं क्योंकि उन्हीं के जीवन को कहीं ना कहीं इस सीरीज के एपिसोड्स में देखने को मिलेगा । ड्रामा और चैलेंज वाले scene हाफ CA वेब सीरीज में देखने को मिलने वाले हैं । अब आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से क्या Half CA web series download आपको करनी है या नहीं ।
हाफ CA वेब सीरीज की कहानी में उन्हीं नौजवानों के उस समय को दिखाया गया है जिस वक्त नौजवान CA की पढ़ाई कर रहे होते हैं । इस सीरीज में नीरज मुलाकात होते हुए दिखाई देती है जिसकी पढ़ाई करने की उम्र बीत चुकी है फिर भी वह CA की पढ़ाई करके CA ही बनना चाहता है । इसके अलावा एक ऐसी लड़की (आर्ची) से भी मुलाकात होते हुए दिखाई देती है जो वह भी CA बनने के लिए पढ़ाई करना चाहती है । लेकिन आर्ची और नीरज दोनों को जिन्दगी में कई समस्या का सामना करना पड़ता है, जो आज के समय में देखने को मिलता है उन लड़कों-लड़कियों को जो CA बनने के लिए करना पड़ता है ।
Half CA web series details
हाफ CA वेब सीरीज की डिटेल्स नीचे की तरफ इस प्रकार है :
रिलीज़ डेट | 25 जुलाई |
कीमत | फ्री |
कितने सीजन रिलीज़ हुए | 1 |
सीजन 1 एपिसोड्स की संख्या | 5 |
सीजन 2 एपिसोड्स की संख्या | अभी रिलीज़ नहीं हुए |
कहाँ देखें | Amazon Mini TV (वेबसाइट) |
ट्रेलर कहाँ रिलीज़ हुआ | Amazon Mini TV और Youtube |
लेखक | Harish Peddinti Tatsat Pandey CA Khushbu Baid |
डायरेक्टर | Pratish Mehta |
प्रोडूसर | Arunabh Kumar |
किरदारों के नाम | Ahsaas Channa Gyanendra Tripathi Anmol Kajani Rohan Joshi Prit Kamani Manu Bisht |
भाषा | हिंदी |
Half CA web series download
Half CA web series download करने के लिए इधर-उधर आपको भटकने की जरूरत नहीं बल्कि लिंक नीचे ही आपको मिल जाएगा । Half CA web series download फ्री में कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन देख सकते हैं । फ्री में अगर हाफ CA वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स देखने का मौका मिल रहा है तो ऐसे में इसके Half CA web series download करने की जरूरत नहीं है । Half CA web series download करना है या इसे ऑनलाइन देखना है, लिंक हमने नीचे दे रखा हुआ है ।
Half CA web series all episodes download
हाफ CA वेब सीरीज के सीजन 1 के एपिसोड्स की संख्या कुल पांच हैं । एवरेज ड्यूरेशन हर एपिसोड की तकरीबन 39 मिनट तक की है । आधे घंटे से भी ज्यादा की ड्यूरेशन वाले एपिसोड्स होने की वजह से Half CA web series all episodes download करने की बजाय इसे ऑनलाइन देखना ही सही रहेगा । हाफ CA वेब सीरीज के पांचों एपिसोड्स के नाम, उसे देखने या डाउनलोड करने का लिंक नीचे की तरफ इस प्रकार है :