Half CA web series download - Review

Half CA web series download – Review

हाफ CA वेब सीरीज की कहानी है CA बनने वाले नौजवानों की । जो लोग CA बनना चाहते हैं या CA की पढ़ाई का रहे हैं क्योंकि उन्हीं के जीवन को कहीं ना कहीं इस सीरीज के एपिसोड्स में देखने को मिलेगा । ड्रामा और चैलेंज वाले scene हाफ CA वेब सीरीज में देखने को मिलने वाले हैं । अब आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से क्या Half CA web series download आपको करनी है या नहीं ।

हाफ CA वेब सीरीज की कहानी में उन्हीं नौजवानों के उस समय को दिखाया गया है जिस वक्त नौजवान CA की पढ़ाई कर रहे होते हैं । इस सीरीज में नीरज मुलाकात होते हुए दिखाई देती है जिसकी पढ़ाई करने की उम्र बीत चुकी है फिर भी वह CA की पढ़ाई करके CA ही बनना चाहता है । इसके अलावा एक ऐसी लड़की (आर्ची) से भी मुलाकात होते हुए दिखाई देती है जो वह भी CA बनने के लिए पढ़ाई करना चाहती है । लेकिन आर्ची और नीरज दोनों को जिन्दगी में कई समस्या का सामना करना पड़ता है, जो आज के समय में देखने को मिलता है उन लड़कों-लड़कियों को जो CA बनने के लिए करना पड़ता है ।

Half CA web series details

हाफ CA वेब सीरीज की डिटेल्स नीचे की तरफ इस प्रकार है :

रिलीज़ डेट25 जुलाई
कीमतफ्री
कितने सीजन रिलीज़ हुए1
सीजन 1 एपिसोड्स की संख्या5
सीजन 2 एपिसोड्स की संख्याअभी रिलीज़ नहीं हुए
कहाँ देखेंAmazon Mini TV (वेबसाइट)
ट्रेलर कहाँ रिलीज़ हुआAmazon Mini TV और Youtube
लेखकHarish Peddinti
Tatsat Pandey
CA Khushbu Baid
डायरेक्टरPratish Mehta
प्रोडूसरArunabh Kumar
किरदारों के नामAhsaas Channa
Gyanendra Tripathi
Anmol Kajani
Rohan Joshi
Prit Kamani
Manu Bisht
भाषाहिंदी

Half CA web series download

Half CA web series download करने के लिए इधर-उधर आपको भटकने की जरूरत नहीं बल्कि लिंक नीचे ही आपको मिल जाएगा । Half CA web series download फ्री में कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन देख सकते हैं । फ्री में अगर हाफ CA वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स देखने का मौका मिल रहा है तो ऐसे में इसके Half CA web series download करने की जरूरत नहीं है । Half CA web series download करना है या इसे ऑनलाइन देखना है, लिंक हमने नीचे दे रखा हुआ है ।

Half CA web series all episodes download

हाफ CA वेब सीरीज के सीजन 1 के एपिसोड्स की संख्या कुल पांच हैं । एवरेज ड्यूरेशन हर एपिसोड की तकरीबन 39 मिनट तक की है । आधे घंटे से भी ज्यादा की ड्यूरेशन वाले एपिसोड्स होने की वजह से Half CA web series all episodes download करने की बजाय इसे ऑनलाइन देखना ही सही रहेगा । हाफ CA वेब सीरीज के पांचों एपिसोड्स के नाम, उसे देखने या डाउनलोड करने का लिंक नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  1. CA क्यों करना है
  2. ओवरहेड एक्स्पेंसेस
  3. Write Off
  4. ग्रुप 1 ग्रुप 2
  5. बैलेंस शीट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

adplus-dvertising