Earning एप्लीकेशन के रूप में जाने जानी वाली ऐप स्ट्रीटबीस के बारे ही इस लेख में हम जानकारी शेयर करने आए हैं । अगर आप चाहते हैं StreetBees app Real or Fake आदि बारे जानना तो यह है लेख है आपके लिए । क्योंकि मैंने स्ट्रीटबीस ऐप चलाया है उसी के हिसाब से आपको सही जानकारी दे सकूंगा कि आखिर यह एप्लीकेशन है कैसी ।
स्ट्रीटबीस ऐप के बारे जानें तो कंपनी के मुताबिक स्टोरी पूरा करने के बाद, पास होने के तुरंत बाद ही पैसा मिल जाता है । यह बात सच भी है क्योंकि मेरे किसी दोस्त ने स्ट्रीटबीस ऐप में एक स्टोरी पूरी की तो उसका पैसा उसे मिल गया था । क्योंकि इस स्ट्रीटबीस ऐप में पैसे निकालने की लिमिट नहीं है । बल्कि एक स्टोरी के कम्पलीट होते ही पैसा तुरंत ही paypal अकाउंट में जाकर जमा हो जाता है जिसका पेमेंट प्रूफ आप नीचे की चित्र में देख सकते हैं ।
चित्र में आपको दिखाई दे रहा होगा कि एक बार नहीं बल्कि कई बार स्ट्रीटबीस ऐप ने पैसे paypal में जमा कर दिए थे क्योंकि मेरे दोस्त ने एक बार नहीं बल्कि कई बार स्टोरी पूरी की थी । जैसे-जैसे स्टोरी पूरा करता गया वैसे वैसे पैसे जमा होते गए paypal अकाउंट में । इसी वजह से स्ट्रीटबीस ऐप बढ़िया लगी है मुझे क्योंकि यहाँ पैसे इक्कठे करने के बाद उसे निकालने की लिमिट नहीं है । एक स्टोरी पूरी करो और पैसे पाओ उस स्टोरी के पापास हो जाने के बाद ही । स्ट्रीटबीस ऐप में शामिल की जाने वाली स्टोरी में मुख्य रूप से यूजर से सवालों के जवाब ही पूछे जाते हैं ।