स्ट्रीटबीस ऐप जो देती है काम करने के तुरंत बाद ही पैसा और ऐसा बताया जाता है । इसी कारण से यूज जानना चाहता है कि StreetBees app se paise kaise kamaye जाते हैं । क्योंकि स्ट्रीटबीस ऐप में दिए जाने वाले टास्क ऐसे हैं कि उन्हें कम्पलीट करने में समस्या आती है । इसी कारण से यूजर को परेशानी बनी रहती है स्ट्रीटबीस ऐप में टास्क पूरा करके पैसे कमाने की जिसके बारे हम इस लेख में स्तार से बताएँगे, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents

StreetBees app kya hai
स्ट्रीटबीस ऐप में दिए जाने वाले सभी टास्क साधारण नहीं बल्कि मुश्किल से हैं जिसे समझ लेने के बाद उसे आसानी से कम्पलीट किया जा सकता है । स्ट्रीटबीस ऐप में स्मेंटोरी पूरा करने के तुरंत बाद ही पैसा मिल जाता है और ऐसा बेहद ही कम ऐप में देखने को मिलता है । इसका मतलब अब स्ट्रीटबीस ऐप में पैसा इक्कठा करने की जरूरत नहीं बल्कि एक टास्क ही पूरा करने के तुरंत बाद ही पैसा निकालने की सुविधा मिलती है ।
StreetBees app me acccount kaise banaye
स्ट्रीटबीस ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

- ऊपर के चित्र को देखते हुए सबसे स्ट्रीटबीस ऐप में सबसे पहले आप Get Started बटन पर क्लिक करेंगे ।

- अब इसके बाद मुझे अपना मोबाइल नुम्बे डालने को कहा रहा है स्ट्रीटबीस ऐप पर मैं डालने के बाद next बटन पर क्लिक करूँगा ।
- इसके बाद अगर स्ट्रीटबीस ऐप payout डिटेल्स डालने को कह रहा है तो उस पेज को हम स्किप कर देंगे स्ट्रीटबीस ऐप में ही सबसे ऊपर की तरफ skip नाम के बटन पर क्लिक करके ।

- इसके बाद अब स्ट्रीटबीस ऐप में मुझे अअपनी आयु और जेंडर सेलेक्ट करना होगा ।

- इसके बाद अब मैं Let’s Go बटन पर क्लिक करेंगे ।

- स्ट्रीटबीस ऐप में हमें लोकेशन के मुताबिक स्टोरी दिखाएगा और उससे पहले यह ऐप लोकेशन on करने एक लिए हमें कह रहा है और इसके लिए में turn on location वाले बटन पर क्लिक कृइंगा ।

- लोकेशन on करने से पहले स्ट्रीटबीस ऐप हमसे परमिशन मांग रहा है और इसके लिए मैं क्लिक करूंगा पहले वाले बटन (while is using the app) पर ।

- अब आप चित्र में देख सकते हैं कि स्ट्रीटबीस ऐप में अलग-अलग तरह की स्टोरी दिखाई देनी शुरू हो चुकी है और ऐसा यह तभी होता है जब हम लोकेशन on कर देते हैं ।
StreetBees app se paise kaise kamaye
स्ट्रीटबीस ऐप अलग-अलग तरह के टास्क मौजूद नहीं है कि जिसे आप अपने मन मुताबिक किसी को भी पूरा करके पैसे कमाना शुरू कर दें । स्ट्रीटबीस ऐप में टास्क तो एक ही तरह का है और वह मुख्य रूप से स्टोरी ही होती है यानी स्टोरी पूरा करके ही पैसे कमाने की सुविधा यहाँ मिलती है । टास्क के अलावा रेफरल कोड डालने से हो सकता है अलग बोनस मिले जबकि कंपनी ने इसके बारे अभी कुछ बताया नहीं है । स्ट्रीटबीस ऐप में उपलब्ध पैसे कमाने के सभीतरीकों के नाम हेठ दिए अनुसार है :
Story
स्ट्रीटबीस ऐप पैसे कमाने वाले टास्क एक रूप में स्टोरी ही सामने निकल कर आती है । जैसे कि इस टास्क में कोल्ड्रिंक की फोटो खींचने कर अपलोड करने को कहा जाता है, उसी कोल्ड्रिंक की कंपनी का नाम भी बताने को कहा जाता है । स्टोरी पूरा करके StreetBees app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- सबसे पहले स्ट्रीटबीस ऐप चलाने से पहले आप लोकेशन on करेंगे तभी स्टोरी दिखाई देंगे ।

- चित्र को देखते हुए मैं कोका कोला वाले बैनर पर क्लिक करूंगा और इस स्टोरी को पूरा करने पर 51 रूपए मिलेंगे ।

- अब मैं Start Story वाले बटन पर क्लिक करके यह स्टोरी पूरा करने वाले हैं ।

- इसमें ज्यादा कुछ करना नहीं बल्कि हमें केवल Got it बटन पर ही क्लिक करना है ।

- अब हम तैयार हैं स्टोरी पूरा करने के लिए और इसके लिए मैं क्लिक करूंगा yes, i’m ready बटन पर । इसके बड़ा सबसे नीचे की तरफ बने एरो वाले बटन पर क्लिक करूंगा ।

- इसके बाद अब मुझे आयु सेलेक्ट करने को कहा गया है जिसेमें सेलेक्ट करने के बड़ा नीचे बने एरो बटन पर क्लिक करूंगा ।

- अगर इस तरह एक सवाल आपसे पूछे तो इसमें आप कुछ भी भरकर आगे बढ़ जाएँगे । मैं इस बॉक्स में ok लिखने के बाद छोटे से बटन पर ही क्लिक कर देता हूँ जिससे अगला पेज खुल जाता है ।

- कई सवालों के जवाब देने के बाद अब मैं submit story बटन पर क्लिक करूंगा ।

- सभी सवालों के जवाब देने के बाद इस 51 रूपए जो हमें मिलने है वह प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले connect now बटन पर क्लिक करना होगा । क्योंकि इसी बटन पर क्लिक करने के बाद 51 रूपए हम इस स्ट्रीटबीस ऐप से निकाल सकते हैं ।

- इसके बाद अब मैं paypal मेल id डालने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दूंगा । इसके बाद कंपनी हमारे टास्क को रिव्यु करने के बाद हमारे paypal अकाउंट में पैसे डाल देगी ।
Referral Code
स्ट्रीटबीस ऐप में यह 70098H रेफरल कोड डालने से हो सकता है कुछ बोनस आपको मिले और इसके लिए आप स्ट्रीटबीस ऐप को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे की तरफ जाएँगे ।

इसके बाद अब आप add the code here नाम के बटन पर क्लिक करके यह 70098H रेफरल कोड भरेंगे, जिससे आपको कुछ बोनस मिल सकता है ।
StreetBees app se paise kaise nikale
स्ट्रीटबीस ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- स्ट्रीटबीस ऐप में पैसे निकालने के लिए स्पेशल स्टेप्स नहीं उठाने पड़ते हैं बल्कि स्टोरी पूरा करने के तुरंत बाद ही पैसे निकालने का आप्शन मिलता है ।

- चित्र में आप देख सकते हैं कि हमने जैसे ही एक स्टोरी पूरा किया तो उसके तुरंत बाद ही यह पेज दिखाई देने लग गया । इस पेज में मैं अपनी paypal अकाउंट की मेल id डालने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दूंगा । डिटेल्स भरने के बाद ही कंपनी वाले हमारी तरफ से पुरे किये गए स्टोरी की जाँच करके अगर सब कुछ सही जाता है तो paypal में पैसे आ जाएँगे ।
StreetBees app se invite kaise kare
स्ट्रीटबीस ऐप से किसी को invite करने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

- स्ट्रीटबीस ऐप को स्क्रॉल करते हुए आप सबसे नीचे की तरफ जब जाएँगे तब आपके सामने इस तरह के पेज दिखाई देगा ।

- अब invite friends बटन पर क्लिक करके अपना invite लिंक दोस्तों को भेज सकते हैं । रेफरल कोड भेजने केलिए आप सबसे ऊपर की तरफ copy नाम के बटन पर क्लिक करके कोड अपने दोस्तों को भेज सकते हैं ।
StreetBees app की कमियां
- स्ट्रीटबीस ऐप में दिए जाने वाले स्टोरी यानी सर्वे में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब सही ना देने पर वह सर्वे पास नहीं होता है । सर्वे के पास होने के तुरंत बाद ही पैसा मिल जाता है । हमने एक सर्वे पूरा किया था जिसमें सभी सवालों के जवाब तो दे दिए थे लेकिन वह सर्वे पास नहीं हुआ और उसके पीछे कुछ ना कुछ वजह हो सकती है जिसके बार कंपनी ने नहीं बताया है ।
- इसके अलावा पैसे बनते हैं रुपयों में लेकिन उसे निकालने के लिए केवल paypal की मेल id ही डालने की सुविधा मिलती है ।
- सबसे बड़ी कमी है स्ट्रीटबीस ऐप से किसी को invite करने पर बोनस नहीं मिलना । इससे अच्छा है कैश रोल, crownit जैसी ऐप से पैसे कमाना क्योंकि उसमें invite करने पर बोनस मिलता है ।
StreetBees app payment proof

स्ट्रीटबीस ऐप में जैसे-जैसे स्टोरी कम्पलीट की थी वैसे-वैसे पैसे paypal में जमा होते गए थे । स्ट्रीटबीस ऐप बनाने वाली कंपनी ने स्टोरी पास करने के बाद paypal में पैसे जमा कर दिए थे जिसका पेमेंट प्रूफ आप ऊपर के चित्र में देख सकते हैं । अब आप स्ट्रीटबीस ऐप में स्टोरी पूरी करके पैसे कमा सकते हैं ।
StreetBees app referral code
70098H
StreetBees app referral & invite bonus
बोनस नहीं मिलता
StreetBees app withdrawl method
Paypal
StreetBees app से पैसा कब मिलता है
एक स्टोरी कम्पलीट होने के बाद, पास होने के तुरंत बाद ही पैसा paypal अकाउंट में जमा हो जाता है ।