कंपनी के मुताबिक सर्वे मैजिक ऐप में काम करने एक बदले में मिलेंगे ज्यादा पैसे । क्या सच में सर्वे मैजिक ऐप ज्यादा पैसे देती है या नहीं इसके बारे हम इस लेख में बताएँगे ताकि आपका समय सही ऐप पर ही लगे । पैसे कमाने के लिए सर्वे मैजिक ऐप चलाना आसान है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस है एकदम साधारण ना कि समझने में दिक्कत होना ।
यहाँ आप जान पाएँगे कि Survey Magic app se paise kaise kamaye जाते हैं और साथ ही साथ इससे जुड़े अन्य टॉपिक्स जैसे कि Survey Magic app se paise kaise nikale, Survey Magic app payment proof इत्यादि ।
Table of Contents
Survey Magic app kya hai
कम्पनी ने सर्वे मैजिक ऐप में सर्वे शामिल किये हैं यानी ऐसा टास्क जिसमें यूजर से सवालों के जवाब मांगे जाते हैं । कंपनी के मुताबिक सर्वे मैजिक ऐप में सवालों के जवाब देने के बदले में मिलते हैं ज्यादा पैसे और यह पैसे डॉलर्स के रूप में मिलते हैं । जैसे कि पहला सर्वे पूरा करने पर 1 डॉलर यूजर को दिया जाता है और मुझे भी 1 डॉलर मिला था । आगे बढ़ते हुए एक सर्वे को पूरा करने पर 1 डॉलर नहीं बल्कि तकरीबन 0.4 डॉलर या इससे आसपास तक ही कमाई होती है ।
अगर आप जानना चाहते हैं ये कि Survey Magic app se paise kaise kamaye जाते हैं तो ऐसे में सबसे पहले आपको बनाना होगा एक अकाउंट जिसके बारे हमने विस्तार से नीचे की तरफ बता रखा है ।
Survey Magic app me account kaise banaye
सर्वे मैजिक ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- चित्र को देखते हसे हमें सबसे पहले sign up बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब हम मेल id डाले हुए हैं और उसी मेल id के माध्यम से सर्वे मैजिक ऐप में अकाउंट बनेगा ।
- अब मैं इस सर्वे मैजिक ऐप के लिए एक पासवर्ड रखूँगा ताकि जब मैं दुबारा दे इस सर्वे मैजिक ऐप में login होना चहुँ तब पासवर्ड भरकर डाटा वापिस से पा सकूं ।
- हमारा सर्वे मैजिक ऐप में अकाउंट तो बनकर तैयार हो चूका है लेकी अब हमने मेल id और वह पासवर्ड भरने की जरूरत है जो हमने पहले इसी सर्वे मैजिक ऐप में भरा था ।
- चित्र में आप अब देख सकते हैं कि सर्वे मैजिक ऐप का मुख्य डैशबोर्ड खुल चूका है और यहीं से हमें पैसे कमाने वले३ टास्क दिखाई दे रहे हैं ।
Survey Magic app se paise kaise kamaye
सर्वे मैजिक ऐप में पैसे कमाने का एकमात्र तरीका सर्वे ही है । जबकि invite करके और अन्य टास्क से सर्वे मैजिक ऐप में पैसे कमाने का तरीका नहीं मिलता है । सर्वे पूरा करके Survey Magic app se paise kaise kamaye इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- सबसे पहले हम उस सर्वे पर क्लिक करने जा रहे हैं जिस सर्वे को पूरा करनें के बदले में 1 डॉलर्स की कीमत बताई जा रही है ।
- अब हम continue to survey बटन पर क्लिक करेंगे ।
- सर्वे मैजिक ऐप के रूल्स मानने के लिए हमें सर्वे मैजिक ऐप में ही बने i accept बटन पर क्लिक करना होगा ।
- हमसे पहले सवाल पूछा जा रहा है ये कि क्या हमारे पास टेबलेट है और इसके लिए मैं no बटन पर क्लिक करूंगा ।
- हमारे पास मोबाइल है इसीलिए अब हम yes बटन पर क्लिक करेंगे जब ऊपर के चित्र में हमसे गलती से no बटन के ऊपर मार्क लग गया है ।
- “सर्वे पूरा करने के बदले में सर्वे मैजिक ऐप पैसे देती है” यही सवाल सर्वे मैजिक ऐप ने पूछा है और इसके लिए मैं पहले वाले बटन i understand पर क्लिक करेंगे ।
- तकरीबन 10 के आसपास सवालों के जवाब देने के बाद हमें 1 डॉलर्स मिले हैं जो इसी सर्वे मैजिक ऐप में जाकर जमा हो जाएँगे ।
सर्वे मैजिक ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आप देखेंगे कि 1 डॉलर्स जुड़ चुके हैं । ऊपर के चित्र में आप देख सकते हैं कि उस नए सर्वे को पूरा करने पर 0.50 डॉलर मिलेंगे और यहाँ इस सर्वे मैजिक ऐप में सर्वे आते रहते हैं जैसे-जैसे यूजर उसे पूरा करता जाता है ।
Referral Code
सर्वे मैजिक ऐप में किसी को भी invite करने पर मिलने वाले बोनस बारे कंपनी ने कुछ नहीं बताया । जहाँ तक मुझे लगता है कि किसी को invite करने पर इस सर्वे मैजिक ऐप में कोई भी पैसे नहीं बनेंगे जबकि invite करने पर ही पैसे ज्यादा बनते हैं । Invite करके पैसे कमाने वाली ऐप की तरफ ही जाना चाहिए जैसे कि ok money, रोगगार पे, कैश किंग इत्यादि ।
Survey Magic app se invite kaise kare
सर्वे मैजिक ऐप में invite करने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- चित्र को देखते हुए सर्वे मैजिक ऐप में सबसे नीचे की तरफ account नाम का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है ।
- अब आप Refer Friends वाले बटन पर क्लिक करके इस सर्वे मैजिक ऐप का invite लिंक अपने दोस्तों को भेज सकेंगे । अगर बदले में आपको कुछ बोनस मिलना होगा तो वह मिल जाएगा ।
Survey Magic app se paise kaise nikale
Survey Magic app se paise kaise nikale, इसका प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- ऊपर के चित्र को देखते हुए सर्वे मैजिक ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने wallet बटन पर आप क्लिक करेंगे ।
- नया पेज खुलने के बाद चित्र को देखते हुए फेल वाले बॉक्स में आप वह मेल id भरेंगे जिस पर amazon, paypal, visa और अन्य गिफ्ट कार्ड पर अकाउंट बना हुआ होगा । अधिकतर लोग visa, paypal या फिर amazon को ही चुनेंगे सर्वे मैजिक ऐप से पैसे निकालने के लिए ।
Survey Magic app की कमियां
सर्वे मैजिक ऐप की मुख्य कमियां नीचे दी अनुसार है :
- सर्वे मैजिक ऐप से किसी को भी invite करने पर कुछ भी बोनस नहीं मिलता । जिसकी वजह से आपको जाना चाहिए ऐसी ऐप की तरफ जो invite करने पर देती हो बोनस जैसे कि कैश किंग, रोजगार पे, ok money इत्यादि ।
- Paytm, फ़ोन पे जैसे वॉलेट में पैसे ट्रान्सफर करने का आप्शन नहीं मिलता बल्कि amazon, visa,paypal आदि में ही पैसे ट्रान्सफर हो पाएँगे ।
- सर्वे मैजिक अन्य कोई तरीके उपलब्ध नहीं करवाता है जिसके बदले में पैसा बनता हो ।
Survey Magic app Payment Proof
Survey Magic app Payment Proof आपको हम इसीलिए नहीं दे सकते क्योंकि अधिकतर लोगों के मुताबिक यह ऐप रियल नहीं बल्कि फेक है और इसकी फुल डिटेल्स आप नीचे के आर्टिकल में पढ़ सकते हैं किआखिर यह रियल क्यों नहीं है ।
Survey Magic app referral code
सर्वे मैजिक ऐप का रेफरल कोड नहीं होता है ।
Survey Magic app invite link
सर्वे मैजिक ऐप का invite लिंक इस लेख में सबसे ऊपर की तरफ दिया हुआ है ।
Survey Magic app referral and invite bonus
सर्वे मैजिक ऐप से किसी को invite करने पर कोई भी बोनस नहीं मिलता ।
Survey Magic app minimum withdrawl
5 डॉलर्स ।
Survey Magic app withdrawl method
Paypal, Amazon, Visa कार्ड, गिफ्ट कार्ड इत्यादि ।