1 किलोमीटर में सेंटीमीटर के होने का जवाब याद रखना मुश्किल नहीं है क्योंकि इसकी वैल्यू को याद रखना बेहद आसान है भले ही इसकी वैल्यू काफी बड़ी ही क्यों ना हो । ऐसा इसीलिए कि सेंटीमीटर बेहद छोटा होता है 1किलोमीटर की तुलना में ।
1 Kilometer = 100000 Centimeters
1 किलोमीटर में 100000 यानी 1 लाख सेंटीमीटर होते हैं । इसका मतलब ये हुआ कि 1 लाख (100000) सेंटीमीटर ही 1 किलोमीटर के समान होता है । अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 1 किलोमीटर की तुलना में सेंटीमीटर बेहद ही छोटी सी वैल्यू है और एक लाख सेंटीमीटर को जोड़ने से ही 1 किलोमीटर की वैल्यू बनकर तैयार होती है ।
1 किलोमीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदले
1 किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए 1 किलोमीटर को गुणा करना होता है 100000 से, जिससे सेंटीमीटर की वैल्यू निकल कर आ जाएगी । उसी तरह 2 किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए हम 2 को गुणा करेंगे 100000 वैल्यू के साथ, जिससे 2 किलोमीटर सेंटीमीटर में बदल जाएँगे । इसी तरह 3 किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए 3 को 100000 वैल्यू के साथ गुणा कर दिया जाता है । 1 किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के प्रोसेस फार्मूला के साथ नीचे की तरफ इस प्रकार है :
किलोमीटर × 100000 = सेंटीमीटर
1 किलोमीटर × 100000 = 100000 सेंटीमीटर या 1 लाख सेन्टीमीटर्स
2 किलोमीटर × 100000 = 200000 सेंटीमीटर या 2 लाख सेन्टीमीटर्स
3 किलोमीटर × 100000 = 300000 सेंटीमीटर या 3 लाख सेन्टीमीटर्स
4 किलोमीटर × 100000 = 400000 सेंटीमीटर या 4 लाख सेन्टीमीटर्स
5 किलोमीटर × 100000 = 500000 सेंटीमीटर या 5 लाख सेन्टीमीटर्स
ऊपर की तरफ दिए गए उदाहरण को देखते हुए आपको बस 100000 वैल्यू याद रखनी है । क्योंकि किलोमीटर को सेंटीमीटर में बदलने के लिए 100000 वैल्यू को गुणा करना होता है किलोमीटर की वैल्यू से, जिससे सेंटीमीटर तबदील हो जाते हैं किलोमीटर से ।