1 किलोमीटर को फीट में बदलने के लिए गणना ज्यादा नहीं करनी पड़ती लेकिन खास तरह के नंबर को याद रखना मुश्किल काम होता है । इसीलिए इस लेख में हम ये तो बताएँगे ही कि 1 kilometer me kitne feet hote hai इसी के साथ किलोमीटर को फीट में बदलने का प्रोसेस भी बताएँगे वो भी फोर्मुले के साथ, चलिए जानते हैं ।
1 Kilometer = 3280.8399 Feet
1 किलोमीटर में 3280.8399 फीट होते हैं । 1 किलोमीटर से फीट निकालने के लिए 1 को गुणा किया जाता है 3280.8399 वैल्यू के साथ, जिससे फीट वैल्यू सामने निकल कर आ जाती है । 1 किलोमीटर को फीट में बदलना हो या फिर इससे भी ज्यादा किलोमीटर को फीट में बदलना हो, आपको 3280.8399 वैल्यू यद् रखते हुए ही इसी को किलोमीटर की वैल्यू के साथ गुणा करना होगा । जैसे कि 3 किलोमीटर को फीट में बदलने के लिए 3 को गुणा करना होगा 3280.8399 वैल्यू से जिससे फीट वैल्यू निकलकर आएगी 9842.51969 । 1 किलोमीटर को फीट में बदलने का फार्मूला नीचे दिए अनुसार है :
किलोमीटर × 3280.8399 = फीट
1 किलोमीटर × 3280.8399 = 3280.8399 फीट
2 किलोमीटर × 3280.8399 = 6561.67979 फीट
3 किलोमीटर × 3280.8399 = 9842.51969 फीट
4 किलोमीटर × 3280.8399 = 13123.3596 फीट
5 किलोमीटर × 3280.8399 = 16404.1995 फीट
1 किलोमीटर को या इससे अधिक किलोमीटर को फीट में बदलने के लिए 3280.8399 वैल्यू ध्यान में ही रखनी पड़ती है । 3280.8399 नंबर काफी बड़ा होने की वजह से हम 3280.8399 की बजाय 3280.84 वैल्यू भी याद रख सकते हैं ताकि याद रखने में थोड़ी सी आसानी हो और इस तरीके से 1 किलोमीटर से फीट वैल्यू निकली जाने वाली सही ही होगी । नए तरीके से 1 किलोमीटर को फीट में बदलने का प्रोसेस फार्मूला के साथ नीचे की तरफ इस प्रकार है :
किलोमीटर × 3280.84 = फीट
1 किलोमीटर × 3280.84 = 3280.84 फीट
2 किलोमीटर × 3280.84 = 6561.68 फीट
3 किलोमीटर × 3280.84 = 9842.52 फीट
4 किलोमीटर × 3280.84 = 13123.36 फीट
5 किलोमीटर × 3280.84 = 16404.20 फीट
अगर आप चाहते हैं कि 1 किलोमीटर को फीट में बदलने के बाद कोई भी वैल्यू दशमलव के साथ आए तब ऐसे में 3280.839 को राउंड ऑफ किया जाएगा । 3280.839 को राउंड ऑफ करने के बाद प्राप्त हुई वैल्यू 3281 होगी । अब आप किलोमीटर को 3281 वैल्यू के गुणा करके फीट वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं । फीट वैल्यू एकदम सही चाहिए तो ऐसे में आप किलोमीटर की वैल्यू को 3280.839 से ही गुणा करेंगे, जिससे सही फीट वैल्यू निकल कर आएगी ।