बहुत से बच्चों को तो क्या बड़े लोगों को भी नहीं पता होगा कि 1 किलोमीटर में कितने गज होते हैं क्योंकि इस सवाल का जवाब याद रखना काफी मुश्किल काम होता है । इसका कारण ये है कि एक से अधिक मैथ के नंबर को अलग से याद रखना पड़ता है जबकि पढ़ाई में तो पहले एस काफी कुछ याद रखना पड़ता है इसीलिए ।
1 किलोमीटर = 1093.61 गज
1 किलोमीटर में 1093.61 गज होते हैं । इसका मतलब यह निकलता है कि 1093.61 गज एक किलोमीटर के ही बराबर होता है । 1 किलोमीटर में इतने सारे गज के नंबर इसीलिए निकल कर आए क्योंकि किलोमीटर की लम्बाई बेहद ही ज्यादा होती है जबकि गज की लम्बाई बेहद छोटी होती है । इन्सान की एक बाजू के करीब तो एक गज निकल कर आता है तो बस अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर गज किलोमीटर से कितना ज्यादा छोटा होता है ।
1 किलोमीटर की गज में कैसे बदले
1 किलोमीटर को गज में बदलने एक लिए हमें हर बार 1093.61 वैल्यू की किलोमीटर से गुणा करना पड़ता है । उदाहरण के तौर पर 2 किलोमीटर को गज में बदलने के लिए 2 को गुणा करना होगा 1093.61 वैल्यू के साथ जिससे गज सामने निकल कर आते हैं । इसी तरह 4 किलोमीटर को गज में बदलने के लिए 4 को गुणा करना पड़ता है 1093.61 वैल्यू के साथ जिससे गज की वैल्यू काफी ज्यादा सामने निकल कर आ जाएगी । 1 किलोमीटर या इससे अधिक किलोमीटर को गज में बदलने का फार्मूला प्रोसेस के साथ नीचे की तरफ इस प्रकार है :
किलोमीटर × 1093.61 = गज
1 किलोमीटर × 1093.61 = 1093.61गज
2 किलोमीटर × 1093.61 = 2187.23 गज
3 किलोमीटर × 1093.61 = 3280.84 गज
4 किलोमीटर × 1093.61 = 4374.45 गज
5 किलोमीटर × 1093.61 = 5468.07 गज
1 या इससे अधिक किलोमीटर को गज में बदलने के लिए जो वैल्यू हमें दिखाई दी उसके बीच में जो दशमलव लगाए गए हैं उसके बाद जितनी भी वैल्यू दिखाई दे रही है उसे हटाना नहीं है । यानी 1 या इससे अधिक किलोमीटर को गज में बदल तो दिया है लेकिन उस दशमलव वाली वैल्यू को । हम राउंड ऑफ नहीं करेंगे अगर आप 1 या इससे अधिक किलोमीटर को गज में बदलने के बाद सही वैल्यू चाहते हैं तो ।