अगर आप यह जानने आए हैं कि 1 kilometer me kitne litre hote hain, तो जानकारी के लिए आप जान लीजिये कि किलोमीटर को लीटर में नहीं बदला जाता है । क्योंकि किलोमीटर को लम्बाई की रूप में देखा जाता है जबकि लीटर को वजन के रूप में । किलो को ही लीटर में बदला जा सकता है क्योंकि किलो और लीटर दोनों ऐसे शब्द हैं जिसका इस्तेमाल वजन के दौरान उपयोग में लिया जाता है । तो अंत में आपको यही सीखने को मिला है कि किलोमीटर को लीटर में नहीं बदला जा सकता, तो इसका मतलब आपने गलत सवाल ही इन्टरनेट पर सर्च किया है ।