1 kilometer me kitne mile hote hai

इस बात की जानकारी बच्चों को पता होनी चाहिए कि 1 kilometer me kitne mile hote hai क्योंकि किलोमीटर भी mile की तरह समझा जाने वाला टॉपिक है लेकिन थोड़ा सा कम ।

1 Kilometer = 0.62 Mile

1 किलोमीटर में 0.621371 miles होते हैं । किलोमीटर की तुलना में miles की वैल्यू ज्यादा बड़ी मानी जाती है । इसी कारण से 0.621371 miles ही १क किलोमीटर के बराबर होता है । 0.621371 नंबर याद नहीं रह रहे हों तो ऐसे में 0.621371 की बजाय हम केवल 0.62 नंबर को ही आगे लेकर जा सकते हैं । यानी हम यह कह सकते हैं कि 1 किलोमीटर 0.62 miles के बराबर होते हैं यानी 1 किलोमीटर में होते हैं 0.62 मील । 1 किलोमीटर को मील्स में बदलने का प्रोसेस फार्मूला के साथ नीचे दिए अनुसार है :

किलोमीटर × 0.621371 = मील

1 किलोमीटर × 0.621371 = 0.621371 मील

2 किलोमीटर × 0.621371 = 1.24274 मील

3 किलोमीटर × 0.621371 = 1.86411 मील

4 किलोमीटर × 0.621371 = 2.48548 मील

5 किलोमीटर × 0.621371 = 3.10686 मील

1 किलोमीटर को मील में बदलने के बड़ा प्राप्त हुई दशमलव वाली वैल्यू लम्बी होने की वजह से उसे याद रखना थोड़ा सा मुश्किल होता है । इस हालातों एम् हम बड़ी सी वैल्यू को छोटी वैल्यू में बदलकर उस 1 किलोमीटर को मील में बदल सकते हैं । जैसे कि 0.621371 को हम 0.62 ही चुनेंगे ताकि कैलकुलेशन करने में और यह वैल्यू यद् रखने एम् आसानी हो । नए तरीके से 1 किलोमीटर को मील में बदलने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

किलोमीटर × 0.62 = मील

1 किलोमीटर × 0.62 = 0.62 मील

2 किलोमीटर × 0.62 = 1.24 मील

3 किलोमीटर × 0.62 = 1.86मील

4 किलोमीटर × 0.62 = 2.49 मील

5 किलोमीटर × 0.62 = 3.11 मील

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *