भारत के प्रधानमंत्री हैं कौन से इस बात का पता भारत में रह रहे हर लोगों को पता होना चाहिए । हालाँकि बहुत से लोग इसके बारे तो जानते हैं लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं क्योंकि भारत में पांच साल तक ही प्रधानमंत्री का पद रहता है और दुबारा से वोटिंग शुरू होती है ।
![नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं](https://zoobietech.com/wp-content/uploads/2023/11/narendra-modi-kaun-se-number-ke-pradhanmantri-hai.webp)
नरेंद्र मोदी भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं जो साल 2024 तक प्रधानमंत्री का पद सम्भाले रहेंगे । भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने थे साल 2004 में, 15वें प्रधानमंत्री साल 2019 में भी श्री नरेंद्र मोदी ही बने थे । इसका मलतब यह निकलता है कि श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के 14वें और 15वें लगातार प्रधानमंत्री रह रहे हैं और अपना पद सम्भाले हुए हैं । आने वाले सालों में क्या नरेंद्र मोदी जी भारत के 16वें प्रधानमंत्री ही रहेंगे, इस बात की जानकारी आने वाले समय में ही अपडेट होगी ।
आपके सवाल के मुताबिक जवाब यह निकल कर आता है कि नरेंद्र मोदी भारत के 14वें और 15वें प्रधानमंत्री हैं ।