इन्टरनेट पर नरेंद्र मोदी की बेटी का फोटो तो ढेरों की तादाद में मौजूद है । तो क्या वह फोटो सही है, सही फोटो कौन सी है और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां आप जान पाएँगे यहाँ ।
इन्टरनेट या सोशल मीडिया पर फैल रहा नरेंद्र मोदी की बेटी का फोटो एकदम झूठा है ना कि रियल । ऐसा इसीलिए कि श्री नरेंद्र मोदी ने भले ही जशोदाबेन के साथ शादी कर ली हो लेकिन उन्होंने अभी तक कोई सन्तान पैदा नहीं की । सन्तान पैदा इसीलिए नहीं की क्योंकि उन्होंने सन्तान पैदा करने से पहले ही सन्यास ले लिया था और देश के प्रति सेवा करना चाहते थे । जब श्री नरेंद्र मोदी ने सन्तान पैदा ही नहीं की तो ऐसे में उसकी बेटी कैसे हो सकती है ।
इसके अलावा श्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी बेटी को गोद भी नहीं लिया है । ना तो श्री नरेंद्र मोदी ने कोई सन्तान पैदा की और ना ही उन्होंने किसी बेटी को गोद लिया, तो ऐसे में narendra modi ki beti ka photo आपको मिलेगा कैसे । तो अंत में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यही जानने को मिला है कि श्री नरेंद्र मोदी की बेटी नहीं है ।