श्री नरेंद्र मोदी का विवाह होने के तकरीबन 3 साल बाद ही उन्होंने सन्यास लेकर अपनी पत्नी को छोड़ दिया था । भले ही नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन पहले एक साथ इक्कठे रहते हों । लेकिन तीन साल के भीतर मोदी जी घर में बेहद ही कम बार आए थे और ज्यादा बार भी अपनी पत्नी के साथ अच्छे से बात नहीं कर पाए थे क्योंकि उनका ध्यान घर में कम जबकि देश की तरफ ज्यादा था । जिसकी वजह से नरेंद्र मोदी जो और उनकी पत्नी जशोदाबेन दोनों अलग हो गए ।
नरेंद्र मोदी की पत्नी अब अपने गाँव उंझा चली गई हैं, जोकि भारत में ही है । उंझा में जशोदाबेन मोदी अपने भाई अशोक मोदी और उनकी पत्नी के साथ ही पिछले लम्बे समय से एक साथ रह रही हैं । जानकारी के मुताबिक शादी के बाद भी जशोदाबेन मोदी पढ़ाई कर रही थी । पढ़ाई करने के बाद यह टीचर बनी और बनासकांठा में स्कुल में लगी रही कई सालों तक ।
टीचर करने के बाद भी ऐसा बताया जाता है कि उनकी बात नरेंद्र मोदी से होती रही थी लेकिन बहुत ही कम बार और वे सामान्य बात ही करते थे । कई सालों तक टीचर बनने के बाद रिटायर होने के बाद वह अब अपने भाई के साथ ही रह रही हैं पिछले कुछ सालों से उंझा में ।