नरेंद्र मोदी एक ऐसे इन्सान जो लगातार कई साल मुख्यमंत्री बने रहे वो भी बिना किसी ज्यादा लोगों की तरफ से पैदा हुआ नफरतों के । मुख्यमंत्री एक बार बनने के बाद टिकना तो मुश्किल होता है लेकिन कहीं ना कहीं लगातार कई साल तक टिकना बहुत ही मुश्किल होता है । हालाँकि केवल श्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे इन्सान रहे जिन्होंने लगातार कई साल तक मुख्यमंत्री का पद सम्भाले रखा ।
नरेंद्र मोदी जी की बात करें तो वे लगातार साढ़े 12 साल मुख्यमंत्री के पद पर टिके रहे यानी उन्होंने साढ़े 12 साल मुख्यमंत्री का पद सम्भाला । 7 अक्टूबर साल 2001 में पहली बार बने थे श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री । जिसके बाद वे लगातार जीतते गए आगे कुछ सालों तक । 7 अक्टूबर साल 2001 से लेकर 22 मई साल 2014 तक नरेंद्र मोदी ने लगातार मुख्यमंत्री का पद सम्भाला जो आज तक कोई नहीं कर पाया है और ऐसा बताया जाता है ।
अब आपको आपके सवाल का जवाब मिल ही गया होगा कि नरेंद्र मोदी कितने साल मुख्यमंत्री रहे हैं भारत में और इसका जवाब निकल कर आता है 12.5 साल (साढ़े 12 साल) । जिन्होंने साल 2001 से लेकर साल 2014 तक मुख्यमंत्री का पद सम्भाला था ।