लोगों को अपने नाम को लेकर अपने बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं । नरेंद्र नाम के लड़के कैसे होते हैं, इस बात की जानकारी वही लोग जानना चाहते हैं जिनका नाम नरेंद्र रखा हुआ होता है उनके माता-पिता ने ।
नरेंद्र नाम के लड़कों में दूसरों पर हावी होने का प्रभाव होता है और ये आक्रामक भी देखने को मिल सकते हैं । हालाँकि अच्छी बात तो ये है कि दुसरे लोगों की मदद करने के लिए इस नाम के लोग आगे जरुर आते हैं जो अच्छी बात लगी मुझे । ऐसा बताया जाता है कि नरेंद्र नाम के लोग दूसरों की बजाय अपने बार में ज्यादा सोचते हैं और प्यार के मामले में ये ज्यादा कामयाब वाले हो सकते हैं ।
नरेंद्र नाम के लोगों की राशी होती है वृश्चिक । ऐसा बताते हैं कि नरेंद्र नाम के लोग मतलबी होते हैं लेकिन ऐसा तो देखा नहीं गया बल्कि इस नाम के लोग तो वफादारी ज्यादा निभाते हैं और दूसरों पर विश्वास रखने की भी सम्भावना रखते हैं । हालाँकि नरेंद्र नाम से यह तय भी नहीं होता है कि उस इन्सान में इस तरह के गुण होंगे ही ।