अक्सर लोग घबरा जाते हैं जब उन्हें सपने में काले रंग का सांप दिखाई देता है । जिसके बाद वह किसी से यह यह पूछते हैं सपने में काला सांप को देखना शुभ है या फिर नहीं, ताकि आने वाले खतरे या खुशी को पता लगाया जा सके । सपने में तो क्या दिन में ही अक्सर लोग डर जाते हैं अगर किसी भी रंग का सांप दिखाई दे जाए तब ।
सपने में काला सांप को देखना अशुभ माना जाता है और इसे हल्के में लेना शायद सही नहीं । क्योंकि यह आने वाले समय में होने वाले खतरे का संकेत देता है । जिसकी वजह से इन्सान को आने वाले खतरों और मुसीबतों से लड़ने और उसे खत्म करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।
काले सांप का सपने में दिखाई देने की वजह से इन्सान में हिम्मत आती है बुराई के खिलाफ लड़ने की । इसके अलावा इन्सान को कोई न कोई समस्या परेशान करती होंगी जिसे वह इन्सान किसी के साथ साँझा नहीं करना चाहता है । तो कुल मिलाकर सपने में काला सांप को देखना एक तरफ से आने वाली समस्याओं का संकेत करना है और आपका परेशान होना है ।