सपने में इन्सान की लड़ाई किसी ना किसी के साथ होनी तो तय होती ही है और इस तरह के सपने आना आम बात है । इसी तरह के सपने में किसी को मारते हुए देखना भी अब आम सी बात हो गई है लेकिन इस तरह एक सपने कम ही दिखाई देते हैं ना कि बार-बार ।
सपने में किसी को मारते हुए देखना माना जाता है पूरी तरह से शुभ । इससे व्यक्ति को उनके कामों में सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ी हुई होती है । यानी इन्सान की उनके लिए हुए कार्य में से फल मिलने के चांस होते हैं । इस तरह का सपना देखने के बाद व्यक्ति को ऐसा लगता जैसे कि अगली सुबह या अगले दिन उसकी किसी के साथ लड़ाई होगी, जबकि ऐसा नहीं होता है ।
सपने में अनजान इन्सान को मरते हुए देखने के मतलब आपके करीबी लोग आपके खिलाफ रच रहे गलत प्लानिंग में कामयाब नहीं हो पाएँगे । इसी के साथ-साथ इस तरह का सपना आने से व्यक्ति को मदद मिलती है किसी अन्य इन्सान से जिससे काम पूरा होने में आसानी सी हो जाती है । तो कुल मिलाकर सपने में sapne mein kisi ko marte hue dekhna अशुभ नहीं बल्कि शुभ ही होता है और ऐसे सपने को देखकर हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि खुश रहना चाहिए ।