Happy Survey app se paise kaise kamaye

हैप्पी सर्वे ऐप ने अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा के डाउनलोड हासिल किए हैं । Earning एप्लीकेशन होने की वजह से लोग इस एप्लीकेशन से कमाना चाहते हैं पैसा । लेकिन इसके लिए जानना जरूरी है कि Happy Survey app se paise kaise kamaye जाते हैं, जिसकी जानकारी हम देने वाले हैं इस आर्टिकल में । तो क्या इस हैप्पी सर्वे ऐप से पैसा कमाना आसान है या नहीं, इसका पता चलेगा आपको तभी जब आप इस आर्टिकल में जानते हैं हैप्पी सर्वे ऐप के फायदे और इसकी कमियां ।

हैप्पी सर्वे ऐप में मुख्य रूप से गेम्स ही शामिल की गई हैं । हैप्पी सर्वे ऐप में दिखाई गई किसी भी गेम्स को डाउनलोड करने और उसे खेलने के लिए कहा जाता है । गेम्स खेलने के बाद यूजर हैप्पी सर्वे ऐप से पैसा बनाना शुरू कर सकता है । यहाँ हम कई टॉपिक्स कवर करेंगे जैसे कि हैप्पी सर्वे ऐप में अकाउंट बनाने से लेकर पैसे निकालने तक की जानकारी विस्तारपूर्वक ढंग के साथ ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye
Happy Survey app se paise kaise kamaye

Happy Survey app me account kaise banaye

हैप्पी सर्वे ऐप में अकाउंट इस तरह से बनाओ कि फ्री में आपको मिले कुछ क्रेडिट्स । इसके लिए आप ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक के माध्यम से हैप्पी सर्वे ऐप डाउनलोड करने और उसमें अकाउंट बनाने पर आपको मिलेंगे क्रेडिट्स । हैप्पी सर्वे ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • पहली बार हैप्पी सर्वे ऐप के खुलने पर इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर दिखाई देता है जिसमें आप सबसे नीचे की तरफ दिखाई दे रहे invite code बटन पर क्लिक करेंगे । जहाँ पर आपको यह BBWUNJ रेफरल कोड डालना है जिससे आपको फ्री बोनस मिलेगा ।
  • रेफरल कोड डालने के बाद आप चित्र को देखते हुए start बटन पर क्लिक कर देंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद खुलकर आता डाटा प्रोटेक्शन नाम का पेज जिसमें बताया गया है कि यूजर के डाटा का ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए आप सबसे नीचे बने start बटन पर क्लिक करेंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • अब आप देख सकते हैं कि हैप्पी सर्वे ऐप में अब हमारा अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है, जिसके बाद हमारे सामने डैशबोर्ड खुलकर आ चूका है ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

हैप्पी सर्वे ऐप में पैसे कमाने के तरीके जितने हैं उनके नाम हैं टास्क पुरे करने जैसे कि बाहरी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी, सर्वे पुरे करने, विडियो देखना, डेली रिवॉर्अड प्काराप्उंत करना, अकाउंट बनाकर, रेफरल कोड डालना और लोगों को invite करना यानी रेफरल प्रोग्राम । इन सभी तरीकों से Happy Survey app se paise kaise kamaye जाते हैं, इसकी जानकारी हम एक-एक पॉइंट्स के माध्यम से विस्तार से बताने वाले हैं जो हेठ दी अनुसार है :

अकाउंट बनाकर

पहली बार हैप्पी सर्वे ऐप में अकाउंट बनाने जा रहे हो तो उसमें रेफरल कोड डालने को कहा जाता है । उसमें जब आप यह BBWUNJ रेफरल कोड डालते हैं तब बदले में आपको कुछ न कुछ क्रेडिट्स कंपनी की तरफ से फ्री में दिए जाते हैं । इसीलिए सबसे पहला स्टेप हैप्पी सर्वे ऐप से पैसे कमाने का अगर है तो वह अकाउंट बनाने के दौरान BBWUNJ रेफरल कोड डालना । चाहे तो आप रेफरल कोड डालने की बजाय सबसे ऊपर की तरफ दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके हैप्पी सर्वे ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाकर भी फ्री क्रेडिट्स प्राप्त कर सकते हैं ।

डेली बोनस

हर रोज हैप्पी सर्वे ऐप में डेली बोनस मिलता है और इसमें यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 20 क्रेडिट्स ही मिलते हैं ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

चित्र में हमने दुसरे नंबर पर मार्क लगा रखा है, उस बटन पर क्लिक करने से डेली बोनस मिल जाता है । एक बार डेली बोनस प्राप्त करने के बाद उसे अगले दिन ही प्राप्त करने का मौका मिलता है ।

विडियो देखकर

अगर हैप्पी सर्वे ऐप चलाने के दौरान बीच-बीच में विडियो ऐड चलने लगे तो आप उसे देख लेंगे, वह विडियो 30 सेकंड तक की होती है । 30 सेकंड तक की विडियो देखने के बाद उस विडियो को हटाने पर 2 क्रेडिट्स फ्री में मिलते हैं ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

खुद से विडियो देखकर फ्री क्रेडिट्स पाने हैं तो ऐसे में आप चित्र को देखते उए हैप्पी सर्वे ऐप में सबसे ऊपर की तरफ क्लिक करेंगे विडियो आइकॉन पर ।

30 सेकंड की विडियो चलेगी, जिसे देखने के बाद आखिरी में आप उसे बंद कर देंगे

Happy Survey app se paise kaise kamaye

अब आप चित्र में देख सकते हैं विडियो देखने के बदले मुझे मिले 2 क्रेडिट्स और इसे पाने के लिए आप OK बटन पर क्लिक करेंगे ।

टास्क पूरा करना (एप्लीकेशन डाउनलोड करना)

अकाउंट बनाने के बाद जब हैप्पी सर्वे ऐप में फ्री क्रेडिट्स मिल जाते हैं तब उसके बाद आपको आपको गेम्स डाउनलोड करके उससे पैसे कमाने का मौका मिलता है । जिस गेम को डाउनलोड करने को कहा जाता है उसमें लेवल पूरा करना होता है आदि । कुछ ना कुछ गेम्स में करने को कहा जाता है, जिसकी जानकारी हैप्पी सर्वे ऐप में ही यूजर को बता दी जाती है । Happy Survey app se paise kaise kamaye गेम्स खेलकर, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • हम vegas casino & slots slottist नाम के टास्क पर क्लिक कर रहे हैं और यह एक गेम है । इस vegas casino & slots slottist टास्क को पूरा करने पर 855 क्रेडिट्स मिलेंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • अब नीचे बने start task बटन पर क्लिक करके मुझे डाउनलोड करनी है vegas casino & slots slottist गेम और उसके बाद मुझे उस गेम में 50 लेवल पुरे करने हैं क्योंकि ऐसा ऊपर के चित्र में बताया हुआ है । किसी और गेम में अलग काम करने को कहा जाता है और उसकी डिटेल्स हैप्पी सर्वे ऐप में ही दिखाई जाती है ।

हैप्पी सर्वे ऐप में कई सारी गेम्स होती हैं जिसे आपो पूरा करके क्रेडिट्स इक्कठा कर सकते हैं और उन क्रेडिट्स को बाद में रुपयों या डॉलर में बदला जा सकता है । हैप्पी सर्वे ऐप में दिखाई जाने वाली सभी गेम्स को डाउनलोड ही करना होता है । लेकिन उस गेम्स को डाउनलोड करने के बाद क्या कुछ करना होता है उसकी जानकरी भी उसी हैप्पी सर्वे ऐप में बताई जाती है जिसे आप पढ़ लेंगे और उसका उदाहरण हमने ऊपर के चित्र में ही दिखा दिया था ।

सर्वे

हैप्पी सर्वे ऐप में सर्वे में यूजर से सवाल जवाबा पूछे जाते हैं, जिसका सही जवाब अगर दो तो ही क्रेडिट्स मिलते हैं । सर्वे में पूछा जाने वाला सवाल का जवाब एक भी गलत देने पर सर्वे दुबारा से पूरा करना होता है क्योंकि वह सर्वे कैंसिल हो जाता है ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

हैप्पी सर्वे ऐप में सबसे ऊपर की तरफ आपको दिखाई देगा SURVEY नाम का छोटा सा बटन, उस पर आप क्लिक करेंगे ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

इसके बाद दो अलग-अलग तरह के सर्वे दिखाई दे रहे हैं जिसमें से मैं पहले वाले सर्वे पर ही क्लिक कर रहा हूँ, जिसका नाम है bitlabs ।

Happy Survey app se paise kaise kamaye

इसके बाद नई वेबसाइट खुलेगी, जिसमें आप सर्वे शुरू करेंगे । जिससे आपसे सवाल पूछने शुरू कर दिए जाएँगे । अगर मैं अपनी राय दूँ तो मैंने सर्वे शुरू किया था, लेकिन एक सवाल का जवाब गलत दिए जाने की वजह से मेरा सर्वे ही कैंसिल हो गया था । जिसके बाद मुझे उसकी जगह पर कोई और नया सर्वे मिल गया दुबारा से शुरू करने के लिए । इसका मतलब सर्वे में पूछे जाने वाले सवालों के सही जवाब देने अपर ही क्रेडिट्स हैप्पी सर्वे ऐप में जाकर जमा होते हैं और इस क्रेडिट्स की संख्या ज्यादा होती है ।

रेफरल प्रोग्राम (invite करना)

हैप्पी सर्वे ऐप से किसी को invite करने पर 200 क्रेडिट्स मिलते हैं । इसमें आप हैप्पी सर्वे ऐप का invite लिंक सामने वाले बंदे को भेजेंगे । सामने वाला बन्दा उस लिंक पर क्लिक करके हैप्पी सर्वे ऐप डाउनलोड करेगा । चाहे तो आप अपना रेफरल कोड सामने वाले बंदे को भेजेंगे और सामने वाला बन्दा हैप्पी सर्वे ऐप कहीं से भी डाउनलोड करके उसमें अकाउंट जब बनाएगा तब उसमें वह आपका भेजा हुआ रेफरल कोड डालेगा । ऐसा करने पर आपको 200 क्रेडिट्स मिलेंगे और वह तभी मिलेंगे अगर सामने वाला बन्दा कम से कम इस हैप्पी सर्वे ऐप में 2 सर्वे पूरा कर लेता है तो ।

अगर आपने अभी तक हैप्पी सर्वे ऐप डाउनलोड ही नहीं किया है तो सबसे ऊपर हमने डाउनलोड लिंक दे रखा है । क्योंकि उस लिंक की वजह से आपको हैप्पी सर्वे ऐप में कुछ फ्री क्रेडिट्स मिल जाएँगे और ऐसा कंपनी ही देती है ।

Happy Survey app me invite kaise kare

Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • हैप्पी सर्वे ऐप में invite करने के लिए आप सबसे नीचे चौथे नंबर पर बने 4 डिब्बे वाले छोटे से बटन पर क्लिक करेंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • चित्र को देखते हुए आप हैप्पी सर्वे ऐप में अब invite friends फीचर पर क्लिक करेंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद अब आपको मिलता है हैप्पी सर्वे ऐप का invite लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करने अक फीचर और इसके लिए आप चित्र में दिखाए अनुसार किसी भी एक बटन पर क्लिक करेंगे ।

Happy Survey app se paise kaise nikale

Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • हैप्पी सर्वे ऐप से पैसे निकालने के लिए आप सबसे नीचे की तरफ तीसरे नंबर पर स्थित बटन पर क्लिक करेंगे ।
Happy Survey app se paise kaise kamaye
  • फिर आप चित्र को देखते हुए payout बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • इसके बाद आप paypal या अन्य मेथड को चुनकर एक मेल id डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे, जिससे कुछ घंटों में पैसे आपके खाते मा जमा हो जाएँगे । हम हैप्पी सर्वे ऐप से पैसे इसीलिए नहीं निकाल सकते क्योंकि कम से कम 10 हजार क्रेडिट्स होने चाहिए इस ऐप में जबकि मैंने तो केवल 60 क्रेडिट्स ही अभी तक इक्कठे किए हैं ।

Happy Survey app के फायदे

  • हैप्पी सर्वे ऐप में दिए जाने वाले टास्क में गेम्स ही ज्यादा शामिल की हैं । उन गेम्स को यूजर खेल कर मनोरंजन भी कर सकता है और साथ में क्रेडिट्स भी इक्कठा कर सकता है ।
  • टास्क पूरा करने के बदले में पैसे ज्यादा मिलते हैं ।
  • हैप्पी सर्वे ऐप में यूजर जितना चाहे उतना विडियो देखकर क्रेडिट्स इक्कठा कर सकता है और उस विडियो की ड्यूरेशन मात्र 30 सेकंड तक की ही होती है ।

Happy Survey app के नुकसान

  • हैप्पी सर्वे ऐप में सर्वे जो दिए गए होते हैं उसे पूरा करना मुश्किल काम होता है क्योंकि एक भी सवाल का गलत जवाब देने पर सर्वे कैंसिल हो जाता है, जिसे दुबारा फिर से शुरू करना पड़ता है ।
  • यूजर हैप्पी सर्वे ऐप से तब तक नहीं निकाल सकता जबतक 10 हजार क्रेडिट्स इक्कठे नहीं हो जाते, जिसकी वैल्यू 10 डॉलर्स के बराबर होती है ।
  • हैप्पी सर्वे ऐप में जमा पैसों को यूजर केवल विदेशी प्लेटफार्म पर ही ट्रान्सफर कर सकता है जैसे कि paypal, bitcoin आदि । अगर आप भारत के निवासी हैं तो ऐसे में आप paypal चुनेंगे और आपके पास paypal अकाउंट होना चाहिए । इसकी जगह पर चाहे तो आप कैश किंग एप्लीकेशन की तरफ जा सकते हैं क्योंकि वहां पर कम पैसा भी निकल जाता है वो भी भारतीय वॉलेट और बैंकों में ।
  • हैप्पी सर्वे ऐप का रेफरल प्रोग्राम अच्छा नहीं है । क्योंकि हम किसी को जब invite करते हैं तब मुझे बोनस तभी मिलेगा जब सामने वाला बन्दा कम से कम 2 सर्वे पूरा करे ।
  • हैप्पी सर्वे ऐप में विडियो देखकर पैसा बनाना आसान काम नहीं क्योंकि पैसे बहुत ही कम बनते हैं ।

Happy Survey app referral code

BBWUNJ

Happy Survey app referral and invite bonus

आपके लिंक से सामने वाला बन्दा जुड़ जाए और वह उसमें से कम से कम 2 सर्वे पूरा करे तब बदले में 200 क्रेडिट्स मिलते हैं ।

Happy Survey app withdrawal method

Foreign plaforms जैसे कि Bitcoin, Paypal आदि ।

Happy Survey app minimum withdrawal

10000 क्रेडिट्स यानी 10 डॉलर्स ।

Happy Survey app credits value

हैप्पी सर्वे ऐप 1000 क्रेडिट्स के बदले मिलते हैं 1 डॉलर ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *