Lifepoints app se paise kaise kamaye

बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि Lifepoints app se paise kaise kamaye जाते हैं । लेकिन इसमें अकाउंट बनाने का प्रोसेस तो है ही ज्यादा मुश्किल और काफी लम्बा, जिसे हमने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक ढंग से बता रखा है । अकाउंट सही से लाइफपॉइंट्स ऐप में वेरीफाई नहीं करने पर एरर दिखाई देना शुरू कर देता है, जिसका आपको अकाउंट बनाने के दौरान ध्यान देना पड़ेगा ।

डाउनलोड तो लाइफपॉइंट्स ऐप ने 1 मिलियन से भी ज्यादा के हासिल कर लिए, जिसे बहुत से लोग चला रहे हैं और पैसा बना रहे हैं । लाइफपॉइंट्स ऐप की खूबियाँ और कमियां आपको बताएँगे एक-एक पॉइंट्स के माध्यम से । इससे आपके लिए आसान होगा कि क्या लाइफपॉइंट्स ऐप आपको चलानी है या नहीं ।

Lifepoints app se paise kaise kamaye
Lifepoints app se paise kaise kamaye

Lifepoints app kya hai

लाइफपॉइंट्स ऐप है तो एक सर्वे ऐप लेकिन जानी जाती है सर्वे ऐप के रूप में । यूजर इस लाइफपॉइंट्स ऐप से पैसा कमाने के लिए ही इस डाउनलोड करता है इसे चलाता है । यूजर को इसमें पैसे कमाने के लिए कंपनी ने सर्वे डाले हैं, जिसे पूरा करने पर यूजर को पॉइंट्स दिए जाते हैं । उन पॉइंट्स को यूजर रुपयों में बदलकर निकाल सकता है अलग-अलग प्लेटफार्म पर जैसे कि paytm, amazon’, फ्लिप्कार्ट आदि ।

Lifepoints app me account kaise banaye

पहली बार लाइफपॉइंट्स ऐप में अकाउंट बनाने पर 10 लाइफपॉइंट्स फ्री में मिलते हैं । लाइफपॉइंट्स ऐप का कोई invite लिंक नहीं है जिससे आपको अलग से कोई बोनस नहीं मिलने वाला । लाइफपॉइंट्स ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :

Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • लाइफपॉइंट्स ऐप खोलने पर यह सबसे पहले परमिशन मांगता है फोटो-विडियो की और फिर उसके बाद ऑडियो की । आपको दो बार चित्र को देखते हुए while using the app बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • दो बार परमिशन देने के बाद जब इस तरह का पेज दिखाई दे तब आप पहले वाले बॉक्स में मेल id भरने के बाद signup बटन पर क्लिक कर सकते हैं या फिर सबसे नीचे बने G आइकॉन पर क्लिक करेंगे । मैं G आइकॉन पर ही क्लिक कर रहा हूँ क्योंकि ऐसा करने से अकाउंट जल्दी बनकर तैयार हो जाता है ।
choose an account
choose an account
  • फिर मैं किसी भी एक मेल id पर क्लिक कर दूंगा और वही मेल id कनेक्ट हो जाएगी लाइफपॉइंट्स ऐप के साथ ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद आपसे परमिशन मांगेगा और इसके लिए आप agree and share बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • फिर पहले, दुसरे और तीसरे बॉक्स में डिटेल्स अपने आप पहले से ही भरी होगी । आखिरी बॉक्स में आपको केवल अपना डेट और birth ही सेलेक्ट करना है और उसके आबाद आओ next बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • लाइफपॉइंट्स ऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को मानने के लिए एक-एक करके छोटे सभी बॉक्स को टिक लगाने के बाद नीचे बने next बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • फिर आपकी मेल id पर एक लिंक आया होगा उस लिंक पर क्लिक करके आपको मेल id इस लाइफपॉइंट्स ऐप के लिए वेरीफाई करनी होगी ।
  • हमने Gmail ऐप खोल ली है और इसमें आप देखेंगे कि लाइफपॉइंट्स ऐप के नाम की एक मेल मुझे प्राप्त हुई है उस पर मैं क्लिक कर रहा हूँ ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब नीचे मुझे एक Verify your email बटन पर क्लिक करना है । अगर आपको यह बटन ना दिखाई दे तब आप gmail ऐप दोबारा से खोलकर इस मेल को दुबारा से खोलेंगे । कुछ मिनट के बाद आप जब इस मेल को खोलेंगे तब यही बटन आपको दिखाई देगा ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब इसमें कूकीज हमें सेलेक्ट क्र्न्नी है और इसके लिए आप पहले या दुसरे बटन पर क्लिक कर देंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब मैं Yes, All Cookies नाम के बटन पर क्लिक कर रहा हूँ ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद मुझे दिखाई दे रहा है continue नाम का बटन, उस पर मैं क्लिक करूँगा ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब मुझे लाइफपॉइंट्स ऐप खोलने के लिए कह रहा है और इसके लिए मैं allow बटन पर जब मैं क्लिक करूंगा तब सीधा लाइफपॉइंट्स ऐप खुल्करा जाएगी ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • लाइफपॉइंट्स ऐप में मेल id वेरीफाई होने के बाद इस तरह का पेज दिखाई देता है । इसमें मैं अपना जेंडर सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाऊंगा
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • फिर यहाँ पर मुझे एड्रेस भरने के लिए कहा जा रहा है । यहाँ पर आपको पूरा का पूरा एड्रेस नहीं डालना जैसे कि गली नंबर । पहले, दुसरे बॉक्स में मैंने जिला डाला, तीसरे बॉक्स में अपना राज्य और चौथे बॉक्स में उस जिला का पिन कोड । आपका भी केवल राज्य और जिला ही डालना है ना कि हाउस नंबर और गली नंबर ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • मैंने लाइफपॉइंट्स ऐप डाउनलोड क्यों की है, यह सवाल मुझसे पूछा जा रहा है और इसके लिए मैंने earning शब्द लिख दिया है और फिर नीचे बने lets Go बटन पर क्लिक कर दिया है ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब आप देखेंगे कि हमारा लाइफपॉइंट्स ऐप में अकाउंट बनकर पूरी तरह से तैयार हो चूका है और अब मैं इस ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकता हूँ ।

Lifepoints app se paise kaise kamaye

अब हम सबसे पहले जानने वाले हैं कि Lifepoints app se paise kaise kamaye जाते हैं वो भी हर तरीकों से, जितने इसमें शामिल किए गए हैं । जानकारी के लिए आप जान लीजिए कि लाइफपॉइंट्स ऐप में पैसे कमाने के तरीके बहुत से नहीं हैं बल्कि कुछ ही हैं जैसे कि सर्वे और कम्युनिटी । इन दोनों में से मुख्य टास्क की बात करूं तो वह है सर्वे और इसी को ही पूरा करके पैसे कमा सकता है यूजर । अलग-अलग टास्क पूरा करके Lifepoints app se paise kaise kamaye जाएँ, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :

सर्वे पूरा करके

लाइफपॉइंट्स ऐप में एक सर्वे पूरा करने के तुरंत बाद दूसरा सर्वे दे दिया जाता है । इसका मतलब आपको यहाँ पर सर्वे की कोई कमी रहने वाली नहीं है । सर्वे की संख्या तो काफी कम है और ऐसा मैंने देखा है लेकिन एक के बाद एक सर्वे यहाँ पर मिलते जाते हैं । तो सर्वे पूरा करके Lifepoints app se paise kaise kamaye जाएं, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • चित्र को देखते हुए हम एक सर्वे पर कम्पलीट करने जा रहे हैं ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब मुझे नीचे बने lets get started बटन पर क्लिक करना है ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • अब पहला सवाल मुझसे पूछा जा रहा है ये कि हमारे घर में कितने लोग रहते हैं और इसके लिए मैंने 1 person को सेलेक्ट किया है ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • दूसरा सवाल है ये कि हमारे घर में 18 साल से कम उम्र के बच्चे कितने रहते हैं । इसके लिए मैंने none आप्शन ही चुना था ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • हमारे पास कोई एग्रीकल्चर लैंड नहीं है और इसके लिए मैं no आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाऊंगा ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • इस तरह के छोटे मोटे तकरीबन 15 सवालों के जवाब मुझे देने पड़े थे और उसके बदले मुझे मिले कुल 44 लाइफपॉइंट्स । अब मैं keep contributing बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाऊँगा ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • चित्र में अब आप देख सकते हैं कि लाइफपॉइंट्स ऐप में हमारे कुल 64 लाइफपॉइंट्स इक्कठे हो चुके हैं । अब आगे दोई सर्वे मुझे दिखाई दे रहे हैं जिसमें से पहले सर्वे को पूरा करने पर 44 पॉइंट्स और दुसरे सर्वे को पूरा करने पर 65 पॉइंट्स मिलेंगे दुसरे सर्वे को पूरा करने में मुझे 20 मिनट तक का समय लगेगा क्योंकि सवाल ज्यादा मुझसे पूछे जाएँगे और इसके बारे ऐप में ही बताया गया है

कम्युनिटी

लाइफपॉइंट्स ऐप में सबसे नीचे की तरफ कम्युनिटी नाम का बटन दिया गया है, जिसपर क्लिक करने से नया पेज खुलकर दिखाई देता है । उस पेज में आपको अलग-अलग इवेंट दिखाई दिखाई देंगे । जिसमें यही बताया गया है कि अगर आप sentence कम्पलीट करते हैं, quiz खेलते हैं या अन्य कोई टास्क पूरा करते हैं तब बदले में आपको यूजर को 20 डॉलर्स (तकरीबन 1650 रूपए) तक के लाइफपॉइंट्स दिए जाएँगे फ्री में । यह इस कम्युनिटी में हिस्सा लेने वाले कुल 5 यूजर को ही दिए जाएँगे ।

मुझे नहीं लगता कि छोटे मोटे सवालों के जवाब या टास्क पूरा करने पर किसी 5 यूजर को इतना पैसा मिलने वाला है, इसके पीछे जरुर कोई ना कोई बात छुपी हो सकती है । इसीलिए आप इस कम्युनिटी में भाग ना लेते हुए केवल सर्वे पूरा करके ही पैसा कमा सकते हैं और सर्वे से पैसा बनना तो पक्का है ।

Lifepoints app se paise kaise nikale

Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • लाइफपॉइंट्स ऐप से पैसे निकालने के लिए आप सबसे नीचे बने reward बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद आप नीचे बने browse rewards बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • फिर सबसे नीचे स्क्रॉल करते हुए जाने पर आपको अलग-अलग प्लेटफार्म नजर आएँगे, जिसमें से आप E-Gift Cards बटन पर क्लिक करेंगे ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • फिर आप अपने हिसाब से जिस भी प्लेटफार्म पर पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं वह आप कर सकते हैं । Amazon और फ्लिप्कार्ट पर आप कम से कम 300 रूपए ट्रान्सफर कर सकते हैं, जबकि paytm में कम से कम 500 रूपए । मैं Paytm पर ही क्लिक कर रहा हूँ ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye
  • इसके बाद 500 नंबर पर क्लिक करके cash out बटन पर क्लिक आप क्लिक करेंगे । छोटा सा पेज फिर से जो खुलेगा उसमें भी फिर से cash out बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद 5 दिन के भीतर मुझे एक promocode दे दिया जाएगा और वह promocode मेल के माध्यम से मुझे प्राप्त होगा लाइफपॉइंट्स ऐप की तरफ । आपको ज्यादा से ज्यादा 5 दिन तक का इंतजार करना है और आपको एक मेल आएगी लाइफपॉइंट्स ऐप की तरफ से, जिसमें एक promocode होगा । उस promocode को आप कॉपी करेंगे ।
Paytm Dashboard

  • हमने paytm से पैसा निकालना चाहा था इसीलिए मुझे paytm का ही प्रोमोकोड मिला है । अब मैं paytm ऐप ओपन करने के बाद paytm wallet बटन पर क्लिक करूंगा ।
Paytm Wallet
Paytm Wallet
  • मैंने 500 रूपए निकालने की रिक्वेस्ट डाली थी और इसके लिए मैं 500 रूपए भरकर साथ में बने promocode बटन पर क्लिक करूंगा ।
Paytm Promocode
Paytm Promocode
  • इसके बाद सबसे ऊपर promocode डालकर सबसे नीचे बने apply promocode बटन पर क्लिक करूंगा ।
Lifepoints app se paise kaise kamaye

अब आप देख सकते हैं promocode डालते ही उसी वक्त 500 रूपए मिलने का मैसेज सबसे ऊपर मुझे दिखाई दे रहा है और इसका पेमेंट प्रूफ नीचे है ।

Lifepoints app payment proof
Lifepoints app payment proof

तो इस तरह लाइफपॉइंट्स ऐप से पैसे निकाले जाते हैं । आपने पैसे निकालने के लिए जो भी प्लेटफार्म चुना होगा उसी का promocode आपको मिलेगा । जैसे कि अगर आपने amazon, फ्लिप्कार्ट से पैसे निकालने के लिए अगर आपने रिक्वेस्ट डाली है तब 5 दिन के भीतर आपको amazon या फ्लिप्कार्ट का जो promocode मिलेगा उसे आप उसी amazon या फ्लिप्कार्ट ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर जमा करेंगे । जिससे उसी वक्त amazon या फ्लिप्कार्ट में पैसे जमा हो जाएँगे ।

Lifepoints app के फायदे

  1. लाइफपॉइंट्स ऐप में एक के बाद एक सर्वे मिलते जाते हैं ।
  2. 1 मिलियन से भी ज्यादा के डाउनलोड हासिल किए हैं लाइफपॉइंट्स ऐप ने, जो अच्छी बात है ।
  3. लाइफपॉइंट्स ऐप सच में यूजर को उनके टास्क पूरा करने में पैसे देती है ।
  4. लाइफपॉइंट्स ऐप का यूज़र इंटरफ़ेस ज्यादा मुश्किल नहीं ।
  5. टास्क पूरा करने पर पॉइंट्स ज्यादा मिलते हैं जो अच्छी बात है ।

Lifepoints app के नुकसान

  1. सुनने में आया है कि जिन लोगों ने हद से ज्यादा सर्वे लाइफपॉइंट्स ऐप में कम्पलीट किए थे उनका अकाउंट ही कंपनी ने बंद कर दिए, जो गलत बात है ।
  2. लाइफपॉइंट्स ऐप से पैसे मिलने का प्रोसेस मुश्किल है और यहाँ से पैसा मिलने में ज्यादा से ज्यादा 5 दिन तक का समय लग सकता है ।
  3. लाइफपॉइंट्स ऐप में पैसे कमाने के तरीके ज्यादा नहीं है बल्कि एक ही है ।
  4. लाइफपॉइंट्स ऐप में invite करने की कोई सुविधा नहीं मिलती । इसका मतलब आप यहाँ से लोगों को invite करके पैसे नहीं कमा सकते हैं । चाहे तो अन्य ऐसी ऐप की तरफ आप जा सकते हैं जिसमें invite करने की सुविधा हो और उस ऐप के नाम हैं cash king, sikka, taurus आदि ।
  5. यूजर इस लाइफपॉइंट्स ऐप से थोड़ा पैसा नहीं निकाल सकता है ।
  6. लाइफपॉइंट्स ऐप में यूजर से पर्सनल सवाल ही सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं और ऐसा होना चाहिए ।
  7. लाइफपॉइंट्स ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

Lifepoints app referral code

इसका कोई रेफरल कोड नहीं होता है ।

Lifepoints app invite link

कंपनी ने इसमें कोई invite लिंक नहीं दे रखा यानी आप इससे किसी को invite करके पैसा नहीं कमा सकते ।

Lifepoints app withdrawal method

Paytm, Paypal, Amazon, फ्लिप्कार्ट, Zomato, Myntra,Nykaa और Pantaloons ।

Lifepoints app minimum withdrawal

कम से कम 250 और अधिकतम 500 रूपए ।

Lifepoints app points value

550 पॉइंट्स 500 रूपए के बराबर होता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *