5 मिलियन के डाउनलोड हासिल करने वाले और 5 में से 4 पॉजिटिव रेटिंग्स हासिल करने वाली एप्लीकेशन बन चुकी है । पेडवर्क ऐप एक ऐसी earning एप्लीकेशन है जिसका इंटरफ़ेस साधारण सा नहीं बल्कि प्रोफेशनल है । प्रोफेशनल इंटरफ़ेस होने की वजह से अधिकतर यूजर के लिए पेडवर्क ऐप पर विश्वास करना आसान हो जाता है क्योंकि यह ऐप दिखने में फेक नहीं बल्कि रियल लगती है । प्रोफेशनल एप्लीकेशन होने के साथ-साथ पेडवर्क ऐप में उन टास्क के प्रकार कई हैं जिसे पूरा करने पर बनते हैं पैसे । कुछ टास्क हैं ऐसे कि उसे पूरा करके पैसे कमाना है आसान लेकिन कुछ टास्क में ऐसा नहीं ।
इसी कारण से हम इस ब्लॉग के इस आर्टिकल में बताएँगे Paidwork app se paise kaise kamaye हर तरीकों से । इससे आपको हर तरीके बारे जानने को मिलेगा जिसकी मदद से पैसे बनाये जाते हैं इस पेडवर्क ऐप में । यह आर्टिकल पूरा पढ़ने से कई टॉपिक कवर होने वाले हैं जैसे कि Paidwork app se paise kaise kamaye जाते हैं, पेडवर्क ऐप में अकाउंट कैसे बनाया जाता है, पेडवर्क ऐप से पैसे कैसे निकाले जाते हैं और भी बहुत कुछ ।
Table of Contents
Paidwork app me account kaise banaye
ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से पेडवर्क ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद उसमें अकाउंट बनाने पर आपको कुछ ना कुछ बोनस कंपनी की तरफ से फ्री में दिया जाता है । इसीलिए उस फ्री बोनस को प्राप्त करने के लिए हमारे लिंक के माध्यम से ही पेडवर्क ऐप डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाए । पेडवर्क ऐप डाउनलोड करें के बाद उसमें अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- सबसे पहले आप यह तय करेंगे कि पेडवर्क ऐप में अकाउंट क्या आप खुद से बनाना पसंद करेंगे या फिर अपने आप ही बन जाए । अकाउंट अपने आप ही पेडवर्क ऐप में बने और इसके लिए मैं sign up with google बटन पर क्लिक करूंगा ।
- इसके बाद अब मैं किसी भी एक मेल id पर क्लिक कर रहा हूँ ।
- अब अगर आप next बटन पर क्लिक करते हैं तब एक से अधिक स्टेप्स यूजर को दिखाए जाते हैं इस पेडवर्क ऐप के बारे में । जबकि मैं नीचे बने skip बटन पर क्लिक करके ही आगे बढ़ जाऊंगा ।
- अब आप चित्र में देख सकते हैं कि कितनी जल्दी पेडवर्क ऐप में हमारा अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है । अगर आप खुद से मेल id और पासवर्ड डालने जाते तब समय ज्यादा लग जाता और वह प्रोसेस हमने आपको नहीं बताया बल्कि हमने आपको केवल शोर्ट प्रोसेस बताया है ।
Paidwork app se paise kaise kamaye
पेडवर्क ऐप में अकाउंट बनाना काफी आसान है लेकिन उसमें पैसे कमाने के सभी तरीकों को अपनाना है मुश्किल । क्योंकि कंपनी ने एक से अधिक टास्क पेडवर्क ऐप में डाले हैं जैसे कि सर्वे, गेम्स, विडियो देखना आदि । ये सभी वे तरीके हैं जिसे पूरा करने पर पेडवर्क ऐप में पैसा बनता है और उसे बाद में निकाला जा सकता है । Paidwork app se paise kaise kamaye अलग-अलग तरीके से उसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :
Games
सबसे पहले इस पेडवर्क ऐप में गेम्स हैं । लेकिन इसमें ऐसी गेम्स नहीं जो बड़ी साइज़ की होती है बल्कि छोटी-छोटी ही गेम्स शामिल की गई हैं । अगर आपको है गेम्स खेलने का शौंक तो ऐसे में आप पेडवर्क ऐप में उपलब्ध किसी भी गेम्स को खेलकर पैसे कम सकते हैं । Paidwork app se paise kaise kamaye गेम्स खेलकर, इसका प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- पेडवर्क ऐप में आप सबसे ऊपर की तरफ earn नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- नया पेज खुला है जिसमें अप play games के बैनर के साथ बने earn नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब एक से अधिक कई गेम्स आपको दिखाई दे रही होगी, जिसमें से मैं फ़िलहाल के लिए block king गेम पर क्लिक कर रहा हूँ, जिसे पूरा करने पर 154 पॉइंट्स मिलेंगे ।
- पेडवर्क ऐप में इस ब्लॉक किंग गेम को पूरा करने पर पॉइंट्स कैसे मिलेंगे उसके रूल्स चित्र में दिखाए गए हैं । रूल्स में बताया गया है कि जैसे-जैसे यूजर लेवल पूरा करता जाएगा वैसे-वैसे उसे लेवल के हिसाब से पॉइंट्स मिलते रहेंगे ।
- जब आप नीचे बने earn upto 154 points बटन पर क्लिक करेंगे तब गूगल playstore पर यही गेम खुलेगी, जिसे आपको डाउनलोड करना है । डाउनलोड होने के बाद आप वहां पर केवल लेवल ही पूरा करने करते रहेंगे, जिससे पॉइंट्स मिलते रहेंगे लेवल्स के आधार पर ।
Surveys
- पेडवर्क ऐप में सर्वे पूरा करने के बदले में भी पैसे मिलते हैं । पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ earn नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद नया पेज खुलकर आया है जिसमें मैं survey नाम के बड़े से बैनर पर क्लिक करूँगा ।
- अब इसमें मैं किसी भी गीfill आउट नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- अब अलग-अलग सर्वे मुझे दिखाई दे रहे हैं जिसमें से मैं पहले वाले सर्वे पर ही क्लिक कर रहा हूँ ।
- अब start survey बटन पर क्लिक करके मैं आगे जाऊँगा ।
- इनके रूल्स अगर मुझे मानने हैं तो ही यह सर्वे चालू होगा और इसके लिए मुझे yes आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नीचे बने continue पर क्लिक करना है ।
- अब पहला सवाल है मैं कौन सी भाषा बोलता हूँ । मैं पंजाबी भाषा बोलता हूँ और उस हिसाब से मैं पंजाबी आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद continue बटन पर क्लिक करूंगा ।
- अब मैं लड़का हूँ और इसके लिए मैं male नाम का आप्शन सेलेक्ट करके कंटिन्यू करूंगा ।
- इस तरह छोटे मोटे कुछ ही सवालों के जवाब देने के बाद अगर वह सभी जवाब सही निकलते हैं तब पॉइंट्स मुझे मिल जाएँगे । सवाल गलत होने पर सर्वे बंद हो जाता है, जिसे दुबारा फिर से चलाना पड़ता है ।
विडियो देखकर
पेडवर्क ऐप में पैसे कमाने का अच्छा तरीका है विडियो देखना जोकि एड्स के रूप में यूजर को दिखाई जाती है । Paidwork app se paise kaise kamaye विडियो देखकर, इसके तरीके नीचे दिए अनुसार है :
- पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे earn बटन पर आपको क्लिक करना है ।
- इसके बाद watch विडियो नाम के बैनर के साथ बने earn बटन पर क्लिक करना है ।
- अब 0.1 से 1 पॉइंट मिलता है एक विडियो देखने के बदले में और उसकी वैल्यू इतनी ही होती है । यानी एक विडियो देखने के बदले में ज्यादा से ज्यादा 1 रुपया मिलता है और वह विडियो मात्र 30 सेकंड तक की ही होती है ।
- कुछ इस तरह का नया पेज खुलकर आया है जिसमें मैं छोटे से बॉक्स पर टिक का निशान लगाने के बाद verify बटन पर क्लिक करना है ।
- अब start watching videos नाम के बड़े से बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।
- इसके बाद 30 सेकंड तक की विडियो लगातार चलती है जोकि एक ad होती है । 30 सेकंड की ad खत्म होने के बाद सबसे ऊपर की तरफ बने छोटे से आइकॉन पर क्लिक करके आप इसे स्किप करेंगे । अगर स्किप करने की बजाय क्रॉस का आप्शन आए तब आप क्रॉस बटन पर क्लिक करके यह विडियो बंद कर देंगे ।
- विडियो बंद करने के तुरंत बाद ही नीचे आप देख सकते हैं कि मुझे 0.80 पॉइंट्स मिले हैं यानि तकरीबन 80 पैसे । अब दुबारा से पैसे बनाने के लिए आप फिर से ऊपर की तरफ दिखाए जा रहे start watching videos नाम के बटन पर क्लिक करके दुबारा से विडियो देखकर पैसे बना सकते हैं ।
ऑनलाइन शौपिंग
पेडवर्क ऐप में ऑनलाइन शौपिंग नाम के टास्क में ऐसा कुछ भी नहीं है कि यूजर को शौपिंग करनी हो या करवानी हो । इस टास्क में ऑनलाइन शौपिंग का कुछ भी लेना देना नहीं है बल्कि इसमें तो बाहर से किसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें कुछ करने को कहा जाता है ।
पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ बने earn नाम के छोटे से बटन पर क्लिक करने एक बाद सी तरह का पेज जब ओपन होगा तब आप इसमें क्लिक करेंगे ऑनलाइन शौपिंग वाले बैनर पर ।
अब आप यह पर shopping नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
इसमें एक से अधिक टास्क दिखाए गए हैं जिसमें से मैं पहले वाले टास्क पर ही क्लिक कर रहा हूँ ।
अब इस टास्क को पूरा करने के लिए मुझे केवल नीचे की तरफ बने earn 3 points नाम के बटन पर क्लिक करके Goibibo डाउनलोड करनी है और वह ऐप 7 दिन तक के लिए रखनी है । क्योंकि ऐसा चित्र में लिखा हुआ है जो इसका रुल है । ऐसा करने के बाद 3 पॉइंट्स यानी 3 रूपए पेडवर्क ऐप में जुड़ जाएँगे । हर टास्क को पूरा करने के प्रोसेस इसी पेज में ही दिखा दिया जाता है जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होता है ।
Microtasks
पेडवर्क ऐप में उपलब्ध किया जाने वाले माइक्रोटास्क पर ज्यादा उम्मीद लगाने की जरूरत नहीं पैसे कमाने के लिए क्योंकि इस टास्क से पैसा कमाना असं काम नहीं । बल्कि इसकी जगह पर तो पेडवर्क ऐप के अन्य टास्क पूरा करके पैसे कमाए जा सकते हैं ।
पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ बने earn बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको microसtasks नाम का बैनर दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करना है आपको ।
अब मैं पहले वाले टास्क पर क्लिक कर रहा हूँ ।
इसमें अब कुछ टास्क दिखाए गए हैं जिसमें से मैं इसी टास्क पर क्लिक कर रहा हूँ जिसे पूरा करने पर 6.56 रूपए मिलेंगे ।
अब यह टास्क पूरा कैसे करना है इसके बारे जानकारी पेडवर्क ऐप में इसी पेज में दी है । जैसे कि पेडवर्क ऐप बनाने वाली कंपनी के फेसबुक अकाउंट में जाकर उसकी लेटेस्ट पोस्ट को लाइक और शेयर करना है । लाइक और शेयर करने के बाद आप उसका एक स्क्रीनशॉट ले लेंगे और वह स्क्रीनशॉट आप चित्र को देखते हुए attach file नाम के बटन पर क्लिक करके अपलोड कर देंगे । कंपनी की टीम देखेगी कि आपनेक्या सच में उनकी लेटेस्ट पोस्ट को लिखे और शेयर किया है, अगर किया है तब कंपनी वाले आपके पेडवर्क ऐप के अकाउंट में पैसे जमा कर देगी ।
जब आप कोर्स बैनर पर क्लिक करते हैं तब कुछ इस तरह का पेज सामने से निकला कर दिखाई देता है ।
अब अलग-अलग ऐसे टास्क दिए गए हैं जिससे यूजर सीख सकता है अलग-अलग टॉपिक्स के बारे में जैसे कि ग्राफ़िक डिजाईन करना, प्रोग्रामिंग करना, आर्टिकल लिखना, यूटयूब के लिए विडियो बनाना इत्यादि । मैं आर्टिकल राइटिंग नाम के बैनर पर क्लिक कर रहा हूँ ।
क्या मैं आर्टिकल लिखता हूँ, अगर हाँ तो ऐसे में मैं yes नाम का आप्शन को चुनने के बाद next question नाम के बटन पर क्लिक करूंगा ।
आर्टिकल के प्रति मेरा एक्सपीरियंस क्या रहा और इसके लिए मैंने excellent नाम के फीचर को चुनकर आगे बढ़ जाएंगे । बस इतने ही सवाल यूजर से पूछे जाते हैं लेकिन उसके बदले में उस तरह के यूजर को नहीं दिया जाता है पैसा । क्योंकि यह टास्क यूजर को किसी टॉपिक के बारे सिखाने के लिए बनाया गया हो सकता है ।
Referral Code और invite बोनस
पेडवर्क ऐप में रेफरल कोड डालने पर बोनस मिलता है फ्री में । इसके लिए आप पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ खब्बे पासे billing नाम के बटन को साइड करने पर referral program नाम का छोटा सा बटन दिखाई देगा, उसपर आपको क्लिक करना है ।
अब नीचे की तरफ रेफरल कोड डालने का छोटा सा बैनर दिखाई दे रहा है उसपर क्लिक करना है ।
अब यहाँ पर आप यह ss3701838 रेफरल कोड डालेंगे जिससे आपको मिलेगा बोनस वो भी फ्री में ।
Paidwork app se invite kaise kare
पेडवर्क ऐप से invite करने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
पेडवर्क ऐप में सबसे ऊपर की तरफ billing बटन को साइड करने पर referral program नाम का छोटा सा बटन दिखाई देगा,उसपर आप क्लिक करेंगे ।
अब आप चित्र को देखते हुए लिंक कॉपी करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं । आपका दोस्त आपके लिंक के माध्यम से जब पेडवर्क ऐप डाउनलोड करने एक बाद उसमें अकाउंट बनाएगा तब आपको और अपने दोस्त को फ्री में कुछ ना कुछ बोनस मिल सकता है ।
Paidwork app se paise kaise nikale
पेडवर्क ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- पेडवर्क ऐप के मुख्यडैशबोर्ड में आपको दिखाई दे रहा होगा withdraw नाम का छोटा सा बटन, उसपर ही आपको क्लिक करना है ।
- अब सबसे पहले आप पेमेंट मेथड डालेंगे और इसके लिए आपको क्लिक करना होगा add payment method नाम के छोटे से बटन पर ।
- अब आप बैंक या paypal अकाउंट की डिटेल्स डालने के बाद नीचे की तरफ छोटे से बॉक्बस में टिक का निशान लगाकर add method नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- पेमेंट डिटेल्स डालने के बाद आप अब दुबारा से withdraw बटन पर क्लिक करके पैसा अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं यानि पहुंचा सकते हैं ।
Paidwork app के फायदे
- पेडवर्क ऐप एक रियल एप्लीकेशन है और यह एक प्रोफेशनल earning एप्लीकेशन लगती है ।
- विडियो देखने के बदले में पैसे मिलते हैं इस पेडवर्क ऐप में ज्यादा जो काफी अच्छी बात है ।
- अलग-अलग को तरह के टास्क कंपनी ने किये हैं इस पेडवर्क ऐप में शामिल, जिसे पूरा करने के बदले में मिलते हैं पैसे ।
- पेडवर्क ऐप से देश के बैंक अकाउंट और PAYPAL अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता सकता है ।
Paidwork app के नुकसान
- पेडवर्क ऐप में 600 रूपए जबतक यूजर नहीं जोड़ लेता तब तक वह यूजर यहाँ से पैसे नहीं निकाल पाएँगे ।
- पेडवर्क ऐप में microtasks नाम के टास्क को पूरा करने पर कोई पैसा नहीं मिलता है बल्कि इसे तो ऐसे ही छोड़ कर रखा हुआ है ।
- पेडवर्क ऐप में दिए जाने वैल कुछ या अधिकतर सर्वे पुरे नहीं होते, जिससे पैसा भी नहीं बनता ।
Paidwork app referral code
ss3701838
Paidwork app minimum withdrawl
600 रूपए
Paidwork app withdrawl method
Paypal और बैंक अकाउंट