ट्रॉपिकल क्रश ऐप के हो चुके हैं 1 मिलियन डाउनलोड । इसका मतलब बहुत से लोगों ने चलाई है ट्रॉपिकल क्रश ऐप और हो सकता है उनमें से कुछ लोगों ने बनाए हों इससे पैसे । मैंने चलाई है ट्रॉपिकल क्रश ऐप, उस हिसाब से मैंने ऐसा देखा है कि इस ट्रॉपिकल क्रश ऐप से पैसे कमाने के तरीके को समझना थोड़ा सा मुश्किल है । इसीलिए अगर आप चाहते हैं Tropical Crush app se paise kaise kamaye जाते हैं तो ऐसे में इस ब्लॉग का यह आर्टिकल है आपके काम का, चलिए जानते हैं ।
Table of Contents
Tropical Crush app me account kaise banaye
ट्रॉपिकल क्रश ऐप में अकाउंट बनाने के दौरान कोई बोनस नहीं मिलता क्योंकि इसमें रेफेरल कोड डालने का आप्शन ही नहीं दिया गया है । ट्रॉपिकल क्रश ऐप में अकाउंट बनाने एक प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- ट्रॉपिकल क्रश ऐप के खुलने के बाद नीचे की तरफ बने save your progress बटन पर क्लिक करेंगे ।
- नया पेज खुलकर आया है इसमें अकाउंट बनाने के लिए फेसबुक या गूगल को चुन सकते हैं और इसमें से मैं गूगल नाम एक बटन पर क्लिक करूंगा ।
- अब मुझे कोई भी एक मेल id चुनने को कहा जा रहा है, इसीलिए मैं अपनी मेल id पर क्लिक करूँगा ।
- अब ट्रॉपिकल क्रश ऐप में अकाउंट बनने के बाद यहाँ से गेम चलनी शुरू हो चुकी है जो कैंडी क्रश जैसी ही है । इसे अब आप खेल सकते हैं पैसे कमाने के लिए ।
Tropical Crush app se paise kaise kamaye
Tropical Crush app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
गेम खेलकर
ट्रॉपिकल क्रश ऐप में मुख्य रूप से गेम्स ही है जहाँ से बताया जाता है पैसे बनाना । लेकिन गेम्स जितने पर पैसे नहीं बल्कि टिकट्स ही मिलते हैं और इन टिकट्स का उपयोग तो केवल बोनस प्राप्त करने के लिए ही प्राप्त किया जा सकता है । यह बोनस हफ्ते में एक ही बार मिलता है । गेम्स खेलकर इक्कठे हुए टिकट्स का क्या करना है इसके बारे हम आगे ही बता देंगे आपको । Tropical Crush app se paise kaise kamaye, इसका प्रोसेस नीचे दिए अनुसार है :
- ट्रॉपिकल क्रश ऐप में पहली बार अकाउंट बनने के बाद कुछ तरह के चित्र दिखाई देता है ।
- अब आप Play नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- इसमें आप गेम खेलना शुरू करेंगे जैसे कि तीन आइटम को एक लाइन में लगातार जोड़ने से पॉइंट्स मिलते हैं । चित्र में दिखाया जा रहा है कि एक आइटम को मुझे ऊपर की तरफ करना है जिससे एक ही डिजाईन एक तीन आइटम एक साथ जुड़ेंगे और उससे पॉइंट्स मिलते हैं । इसी तरह एक जैसे दिखाई देने वाले तीन आइटम को लगातार आपस में एक ही लाइन में जोड़ना होता है ।
तकरीबन १ मिनट एक अंदर ही यह गेम खत्म हुई जिसके बदले में मुझे 100 टिकट्स मिलेंगे और यह टिकट प्राप्त करने के लिए चित्र में दिखाए अनुसार claim 100 नाम के बटन पर क्लिक करूंगा, जिससे 100 टिकट्स ऊपर की तरफ ही जुड़ जाएँगे ।
Spin करके
स्पिन करके टिकट्स नहीं बल्कि सच में पैसे ही बनते हैं और यह अच्छी बात है । स्पिन करके Tropical Crush app se paise kaise kamaye, इसके तरीके नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- ट्रॉपिकल क्रश ऐप में नीचे की तरफ दुसरे नंबर पर बने स्पिन वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे ।
- अब हम नीचे की तरफ बने spin नाम एक बटन पर क्लिक करेंगे ।
- स्पिन करने पर मुझे 1 डॉलर मिला, जो सबसे ऊपर की तरफ जुड़ चूका है । पहले दिन 1 स्पिन, दुसरे दिन दो स्पिन और तीसरे दिन 3 स्पिन मिलते हैं । इसी तरह हर रोज दिन के हिसाब से स्पिन मिलते हैं और सातवें दिन 7 स्पिन मिलने के बाद दुबारा से 1 स्पिन से शुरू हो सकता है ।
Invite और रेफरल कोड
ट्रॉपिकल क्रश ऐप में किसी को invite करने पर, रेफरल कोड भेजने पर या अपनी ऐप में किसी का रेफरल कोड डालने पर कोई भी बोनस नहीं मिलता है । इसीलिए आपको गेम्स खेलकर हफ्ते के बोनस प्राप्त करना है या स्पिन करके बोनस प्राप्त करना है । इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है ट्रॉपिकल क्रश ऐप से पैसे कमाने का । invite करके ज्यादा पैसा बनाना है तो ऐसे में ok मनी एप्लीकेशन या फिर सिक्का एप्लीकेशन की तरफ जाया जा सकता है ।
टिकट्स का क्या करें
गेम्स खेलकर प्राप्त हुए टिकट्स को इक्कठा करने के बाद हर हफ्ते कुछ ना कुछ बोनस मिलता है ।
चित्र को देखते हुए आप ट्रॉपिकल क्रश ऐप में सबसे ऊपर की तरफ टिकट्स नाम एक आइकॉन पर क्लिक करेंगे जिसमें 200 लिखा हुआ है ।
अब चित्र में सबसे ऊपर की तरफ देखेंगे छोटा सा बैनर । जिसमें दिखाया गया है 200 टिकट्स ही अभी तक इक्कठे उहे हैं और 3000 टिकट्स इक्कठा हो जाने पर कुछ ना कुछ बोनस मिलेगा और यह बोनस हफ्ते में एक ही बार मिलता है, ऐसा कंपनी की तरफ से ही बताया गया है ।
Tropical Crush app se paise kaise nikale
ट्रॉपिकल क्रश ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- ट्रॉपिकल क्रश ऐप में सबसे नीचे की तरफ आखिरी नंबर पर बने वॉलेट आइकॉन पर आप क्लिक करेंगे ।
- अब आप चित्र में देखेंगे कि मेरे वॉलेट में अभी 1 डॉलर ही जुड़ा है, जिसे तभी निकाल सकूंगा अगर इस ट्रॉपिकल क्रश ऐप में 10 डॉलर्स जुड़ जाएँगे । 10 डॉलर कमा लेने के बाद आप नीचे की तरफ बने withdrawl नाम के बटन पर क्लिक करूंगा ।
- इसके बाद ट्रॉपिकल क्रश ऐप में घर या दुकान का एड्रेस और paypal की मेल id डालनी है । ये डिटेल्स डालने के बाद आपके paypal अकाउंट में पैसा आ जाएगा ।
- अब आप चित्र में देखेंगे कि ट्रॉपिकल क्रश ऐप की तरफ से हमें कुछ डॉलर्स प्राप्त हुए हैं ।
Tropical Crush app के नुकसान
ट्रॉपिकल क्रश ऐप की कई कमियां हैं जैसे कि :
- ट्रॉपिकल क्रश ऐप से किसी को invite करने पर या रेफरल कोड डालने पर कोई बोनस नहीं मिलता ।
- इस ट्रॉपिकल क्रश ऐप में गेम्स खेलने के बदले में पैसे नहीं बल्कि टिकट्स मिलते हैं और उन टिकट्स को इक्कठा करने के बाद ही कुछ ना कुछ बोनस हफ्ते में दिया जाता है । इससे अच्छा स्पिन करके ही पैसा कमाना सही है ।
- Paypal के अलावा अन्य किसी तरीके से आप पैसे नहीं ले सकते, इसीलिए paypal अकाउंट आपका बना होना चाहिए ।
- 10 डॉलर्स से कम पैसों को आप ट्रॉपिकल क्रश ऐप से नहीं निकाल सकते हैं ।
- कुछ यूजर को नहीं मिले ट्रॉपिकल क्रश ऐप से पैसे । शुरुआत में कुछ यूजर को पैसे जरूरत मिलते हैं ।
Tropical Crush app का invite लिंक और रेफरल कोड
इसका कोई invite लिंक और रेफरल कोड नहीं है ।
Tropical Crush app minimum withdrawl
10 डॉलर्स
ट्रॉपिकल क्रश ऐप को सिक्कों को पैसों में कैसे बदलें
ट्रॉपिकल क्रश ऐप में सिक्कों को रुपयों में बदलने का कोई तरीका नहीं है ।
Tropical Crush app withdrawl method
Paypal