Cash Leap app Payment Proof यहाँ हम आपके साथ तभी शेयर करेंगे अगर यह रियल ऐप निकलती है तो । कैश लीप एप्लीकेशन उतनी ज्यादा पोपुलर नहीं कि लोग इसका पेमेंट प्रूफ देखना चाहे । 10 रूपए तो कम से कम कैश लीप एप्लीकेशन से निकल जाते हैं । ज्यादा [पैसा निकालने की लिमिट अगर इस कैश लीप एप्लीकेशन में होती तो इसपर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है ।
Cash Leap app Payment Proof आसानी से आपको कहीं पर भी नहीं मिलने वाला । इसके कई कारण है जिसमें से सबसे मुख्य कारण है टास्क कम्पलीट करने पर पैसा कैश लीप एप्लीकेशन में जमा ना होना । अगर जमा होता है तो कैश लीप एप्लीकेशन से पैसा यूजर को नहीं मिलना और ऐसा मेरा नहीं बल्कि इसे चलाने वाले अधिकतर यूजर्स का कहना है । अधिकतर यूजर्स ने बताया कि कैश लीप एप्लीकेशन में टास्क कम्पलीट करने पर पैसे ही नहीं जुड़े और यह बात सच है क्योंकि मैंने खुदकर चलाकर देखा था ।
इसी कारण से कैश लीप एप्लीकेशन चलाने वाले अधिकतर यूजर्स का विश्वास यहाँ से उठगया है जिसमें मैं भी शामिल हूँ । क्योंकि इस बात की गारंटी ही नहीं है कि टास्क कम्पलीट करने पर पैसा जुड़ेगा भी या नहीं और यहाँ से पैसा मिलेगा भी या नहीं । QuickPe ऐप का पेमेंट प्रूफ या 10x रिवॉर्ड ऐप का पेमेंट प्रूफ तो आपको देखने को मिल ही जाएगा क्योंकि वह रियल है ।