QuickPe app payment proof देखने के बाद ही आपको विश्वास होगा कि क्या यह रियल ऐप है या फिर फेक । हमने QuickPe app payment proof का फोटो नीचे दिखा रखा है । जिसे आप देख सकते हैं कि हमने दो बार क्विकपे एप्लीकेशन से पैसे निकाले थे और वह पैसे उसी वक्त ही paytm वॉलेट में आ गए थे ।
पहली बार मैंने क्विकपे एप्लीकेशन से 1 रुपया जब निकाला था तो वह पैसा तुरंत ही paytm वॉलेट में जमा हो गया था । फिर उसके बाद दूसरी बार क्विकपे एप्लीकेशन से मैंने 10 रूपए निकाले थे तो वह भी paytm वॉलेट में उसी वक्त ही जमा हो गए थे । मैं यही देखना चाहता था कि क्विकपे एप्लीकेशन कोई लिमिट तो नहीं लगाती पैसे निकालने को लेकर या कोई ड्रामा तो नहीं करती पैसे देने को लेकर ।
मैंने और अधिकतर यूजर्स ने यही बताया है कि क्विकपे एप्लीकेशन से पैसे निकालना काफी आसान है और पैसा यहाँ से तुरंत मिलता है जो काफी अच्छी बात है । इसका मतलब यह निकलता है कि क्विकपे एप्लीकेशन रियल है और यह अभी सोशल मीडिया में धीरे-धीरे पोपुलर हो रही है । लेकिन इसके डाउनलोड की संख्या अभी 50 हजार के पार ही हुई है ।
Wow, amazing blog layout! How long have you been blogging for? you made blogging look easy. The overall look of your web site is magnificent, as well as the content!
thank you