क्विकपे एप्लीकेशन ने 5 में से 4.4 की पॉजिटिव रेटिंग्स हासिल करी है । इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि क्विकपे एप्लीकेशन रियल होगी, जबकि इसके बारे मैं अपना अनुभव आपके साथ शेयर करूंगा क्योंकि मैंने यहाँ से पोसे निकालने की रिक्वेस्ट सबमिट की थी । तो क्या मेरे अकाउंट में पैसे आ गए थे क्विकपे एप्लीकेशन से या नहीं, आइये जानते हैं ।
क्विकपे एप्लीकेशन रियल है क्योंकि यह सच में पैसा देती है वो भी तुरंत । ऐसा मैं पुरे विश्वास के साथ इसीलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैंने क्विकपे एप्लीकेशन से दो बार पैसे जब निकाले तब उसी वक्त ही paytm वॉलेट में पैसे जमा हो गए थे । अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि क्विकपे एप्लीकेशन रियल होने के साथ-साथ काफी जल्दी पैसा यूजर को देने में सक्षम है जो काफी अच्छी बात है ।
मुख्य दिक्कत क्विकपे एप्लीकेशन में यही है कि गेम्स के आलावा अधिकतर टास्क ऐसे हैं जिसे पूरा करने में समय ज्यादा लगता है और पैसा काफी कम मिलता है । लेकिन इसमें क्विकपे एप्लीकेशन को फेक नहीं कहा जा सकता क्योंकि भले ही क्विकपे एप्लीकेशन कुछ टास्क के बदले में पैसे कम दे रही हो जबकि पैसा देती जरुर है और यह बात सच है । चाहे तो आप QuickPe app payment proof ऊपर देख सकते हैं जो हमने चित्र के माध्यम से दिखाया हुआ है ।