सिंपल कैश रिवॉर्ड एप्लीकेशन में किसी को invite करने से 25 रूपए मिलते हैं जो काफी अच्छा है । लेकिन इसके लिए सामने वाले बंद को कम से कम 8 टास्क तो कम्पलीट करने ही पड़ेंगे । आप तो केवल अपनी सिंपल कैश रिवॉर्ड एप्लीकेशन का रेफरल लिंक ही अपने दोस्तों को भेजेंगे बाकी का काम तो आपका दोस्त अपने आप ही करेगा जैसे कि टास्क कम्पलीट करके पैसे कमाने का ।उनकी तरफ से जैसे ही 8 टास्क कम्पलीट हो जाते हैं तब बदले में पैसे आपको मिल जाएँगे 25 रूपए ।
यह 9C3E85A802 इस सिंपल कैश रिवॉर्ड एप्लीकेशन का रेफरल कोड है । इस कोड को अकाउंट बनाने के दौरान नहीं डालना होता । बल्कि सिंपल कैश रिवॉर्ड एप्लीकेशन में सबसे नीचे बंबे refer नाम के बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा जिसे हमने ऊपर दिखाया हुआ है । उसमें सबसे नीचे have a code बटन पर क्लिक करके आप हमारा यह 9C3E85A802 रेफर कोड डालेंगे । जब आप रेफर कोड डालते हैं तब बदले में आपको शायद कुछ भी बोनस नहीं मिलने वाला क्योंकि कंपनी यूजर्स को बोनस ही नहीं देती रेफर कोड डालने के बदले में ।