Cashyy app Payment Proof आसानी से आपको हर जगह देखने को मिलने वाला ही क्योंकि यह रियल ऐप है और यहाँ से पैसा मिलता भी है । लेकिन पैसे मिलने के तरीके कुछ ही होने के कारण और रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से पैसे नहीं मिलने के कारण यह ऐप मुझे बढ़िया नहीं लगी ।
यह रहा इस Cashyy एप्लीकेशन का पेमें प्रूफ । जिसमें आप देखेंगे कि just dice gmbh की तरफ से ही पैसे paypal में आए थे जो हो सकता है इस ऐप बनाने वाली कंपनी हो । क्योंकि मेरे दोस्त ने इस Cashyy एप्लीकेशन से 0.20 डॉलर बनाने के बाद उसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की थी । तकरीबन 1 से 2 दिन के भीतर ही पैसा उसके paypal अकाउंट में जमा हो गए थे । अब तो इस Cashyy एप्लीकेशन पर भरोसा किया जा सकता है ।