Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Cashyy app se paise kaise kamaye

Cashyy app se paise kaise kamaye

Cashyy ऐप में पैसे कमान एक तरीके इतने भी ज्यादा नहीं कि अलग-लग तरीकों से पैसे कमाए जाएं । इसमें पैसे कमाने के तरीके ऐसे हैं कि उसके बारे में जानना जरूरी है यानी समझना जरूरी है । तभी आप अच्छे से समझ सकेंगे कि Cashyy app se paise kaise kamaye जाते हैं । इस बात का आपको खास ध्यान देना चाहिए कि Cashyy ऐप में जमा पैसे सबसे पहले paypal में ट्रान्सफर होते हैं, उसी के बाद ही उसे बैंक में ट्रान्सफर किया जा सकता है ।

Cashyy app se paise kaise kamaye
Cashyy app se paise kaise kamaye

Cashyy app kya hai

Cashyy ऐप earning ऐप है । जिसमें मुख्य रूप से गेम्स ही शामिल होती हैं । उन्हें आप खेलिए या फिर उसे ओपन करके छोड़ दीजिए, पैसे अपने आप ही Cashyy ऐप में जमा होते रहते हैं । इसमें coins मिलते हैं समय के अनुसार । यांनी जितना समय गेम्स की ऐप खोलकर छोड़ा जाए उसी के हिसाब से coins इस Cashyy ऐप में जमा होते जाते हैं ।

Cashyy ऐप का रेफरल लिंक है नीचे । लेकिन इससे हो सकता है हमें कोई बोनस ना मिले क्योंकि कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि कितना बोनस आपको और हमें मिलने वाला है । अगर आपको रेफरल लिंक से coins मिलने वाले होंगे तब आपको 5400 coins मिलेंगे और अगर नहीं मिलने वाले होंगे तब आपको अकाउंट बनाने के बदले में 1800 coins मिल जाएँगे ।

z

Cashyy app me account kaise banaye

Cashyy ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  • Cashyy ऐप खुलते ही इसका डैशबोर्ड आता है, लेकिन इसमें अकाउंट बनाने का प्रोसेस इसके डैशबोर्ड से ही शुरू होता है । इसमें आप फोटो को देखते हुए छोटे से बैनर पर क्लिक करेंगे ।
gender
  • इसके बाद जेंडर पूछा जाता है और अब मैं इनमें से किसी एक फोटो पर क्लिक करूंगा।
age
age
  • इसके बाद अब मुझे इसमें आयु भरने के बाद done बटन पर क्लिक कर देना है ।
Privacy Policy
Privacy Policy
  • इसके बाद मैं acccept बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • अब मैं यहाँ पर sign in with google बटन पर क्लिक करूंगा ।
choose an account
choose an account
  • इसके बाद मुझसे एक मेल पूछी जाएगी उस पर बस मुझे क्लिक करना है या फिर बिना मेल id डाले सीधा इस ऐप में अकाउंट बनकर भी तैयार हो जात है क्योंकि यह ऐप अपने आप ही मेल id ले लेती है ।
  • Cashyy ऐप हमारा playtime ट्रैक करेगी उसी के हिसाब से आपको coins मिलेंगे और इसके लिए मैं grant बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • अब मेरे सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें मुझे फोटो में दिखाए अनुसार एक सेटिंग्स को ओन करना है ।
  • मुझे 1800 coins मिलने वाले हैं और इसके लिए अब मैं collect बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • अब आप देखेंगे कि हमारा अकाउंट बनकर तैयार हो चूका है, जिसमें पैसे कमाने के बारे एम् जानकरी हम आगे बताने वाले हैं ।

Cashyy app se paise kaise kamaye

Cashyy ऐप में केवल गेम्स ही हैं या अन्य कोई ऐप ही है जिसे केवल ओपन करके छोड़ देना है और बदले में बोनस मिलता जाता है । इसके अलावा यहाँ पर इसका रेफरल प्रोग्राम भी है । चलिए जानते हैं अलग-अलग टास्क पूरा करके Cashyy app se paise kaise kamaye जाएं, इसकी जानकारी नीचे दी अनुसार है :

Playtime

इसमें होता ये है की बाहरी किसी ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे कुछ मिनट के लिए खोलकर रखना पड़ता है, जिससे बदले में coins मिलते जाते हैं । जैसे कि मैं फोटो में दिखाए अनुसार बैनर पर क्लिक करने के बाद मुझे वही ऐप डाउनलोड करनी है जो बैनर पर दिखाई जा रही है । मुझे play thief puzzle ऐप डाउनलोड करनी है और उसे कम से कम 1 मिनट के लिए खोलकर रखना है । ऐसा करने के बाद जब मैं इस Cashyy ऐप दमे जाऊंगा तब बदले में मुझे coins मिले हुए होंगे ।

अब आप दुबारा इसी बैनर पर क्लिक करने के बाद उसी ऐप को दुबारा से कुछ समय के लिए खोलकर छोड़ देंगे जिससे एक साथ coins आपको मिल जाएँगे इस Cashyy ऐप में ।

रेफरल प्रोग्राम

Cashyy ऐप में सबसे नीचे की तरफ बने विडियो आइकॉन वाले बड़े से बटन पर क्लिक करने से रेफरल पेज खुलकर आता है । लेकिन किसी को invite करने पर आपको कुछ भी coins नहीं मिलने वाले और ऐसा शायद कंपनी ने ही बताया है । क्योंकि इस Cashyy ऐप में बताया गया है कि किसी को invite करने पर आपको मिलेंगे 0 coins । इसी कारण से Cashyy ऐप घटिया है और इससे अच्छा है m Dhan ऐप की तरफ जानाजिसका रेफरल प्रोग्राम अच्छा है ।

Cashyy app se paise kaise nikale

Cashyy ऐप से पैसे निकालने का प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

  • Cashyy ऐप में सबसे नीचे की तरफ डॉलर वाले बटन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद सबसे ऊपर की तरफ more payouts नाम के फीचर पर क्लिक करने के बाद paypal के बैनर पर क्लिक करना है ।
  • अब मैं पहले वाले बैनर पर ही क्लिक कर रहा हूँ क्योंकि हम यहाँ पर 0.2 डॉलर निकालना चाहते हैं ।
  • इसके आबाद मैं payout बटन पर क्लिक करूंगा ।
  • Payout बटन पर क्लिक करते ही सीधा paypal ऐप या वेबसाइट खुलकर आएगी, जिसमें मुझे कहा जाएगा लॉग इन होने को । लॉग इन होते ही अपने आप ही वापिस से Cashyy ऐप खुल जाती है जिसमें सबसे नीचे आपको success नाम का मेसेज भी देखने को मिल जाएगा ।
  • तकरीबन 1 से डी=2 दिन के भीतर paypal में पैसे पहुँच गए थे , जिसका पेमेंट प्रूफ आप ऊपर देख सकते हैं ।

Cashyy app के फायदे

  1. Cashyy ऐप अगर दिखाई जाने वाली ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद उसे खोलकर रख देने से coins अपने आप बनते जाते हैं ।
  2. Cashyy ऐप रियल है क्योंकि यहाँ से पैसे मिलते हैं ।
  3. कम से कम 0.20 डॉलर cashyy ऐप से निकालने की सुविधा मिलती है ।

Cashyy app की कमियां

  1. Cashyy ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस थोड़ा सा लम्बा चला जाता है ।
  2. Cashyy ऐप में केवल paypal में ही ट्रान्सफर होता है और किसी बैंक अकाउंट या वॉलेट में नहीं होता ।
  3. Cashyy ऐप में रेफरल प्रोग्राम तो है, लेकिन उससे बदले में आपको कुछ भी बोनस नहीं मिलने वाला ।
  4. टास्क की संख्या इस Cashyy ऐप में बहुत ही कम है ।
  5. जबतक 2 टास्क कम्पलीट नहीं किए तबतक अन्य टास्क खुलते नहीं है जो ऐप्स डाउनलोड वाले ही होते हैं ।

Cashyy app referral code

इसका रेफरल कोड नहीं होता है ।

Cashyy app withdrawal method

Paypal

Cashyy app minimum withdrawal

0.20 डॉलर्स (तकरीबन 17 रूपए के बराबर)

Cashyy app is real or fake

रियल है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *