Credit Code app Payment Proof हर कोई शेयर नहीं कर पाता क्योंकि यहाँ पर एक टास्क कम्पलीट करने में पैसे तो ज्यादा मिलते हैं । लेकिन उस टास्क को कम्पलीट करने में समय ज्यादा लगता है । इसी कारण से ज्यादा समय देकर कुछ ही लोग ही यहाँ से पैसा बनाने के बारे में सोचते हैं और उसी कारण से इसका पेमेंट प्रूफ भी आसानी से देखने नहीं मिलता है ।
यह रहा है क्रेडिट कोड एप्लीकेशन का पेमेंट प्रूफ । इसमें आप देखेंगे कि पैसे मिले हैं cashaly की तरफ से जो शायद कंपनी का नाम हो सकता है । तकरीबन 1409 रूपए Credit Code app ka Payment Proof से निकाले थे । जिमसें से तकरीबन 5.5 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद ही पैसे मिले थे 1329.50 रूपए । इसका मतलब जितना भी पैसा यूजर इस ऐप से निकालेगा उसमें से उसे 5.5 प्रतिशत पैसा कम होकर मिलेगा क्योंकि टैक्स कटता है ।