क्रेडिट कोड एप्लीकेशन काफी पोपुलर रह चुकी है जो अब भी है । इसका मुख्य कारण है कंपनी का सही ढंग से काम करना और खूब मार्किटिंग करना । हम और बहुत से यूजर्स क्रेडिट कोड एप्लीकेशन में टास्क कम्पलीट कर चुके हैं जिसमें से कुछ यूजर्स ने ही यहाँ पर काम किया है । जिसने भी यहाँ पर काम किया क्या उनको यहाँ से पैसा मिला, उसी के आधार पर हम तय करेंगे क्रेडिट कोड एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक ।
जानकारी के लिए आपको बता दें क्रेडिट कोड एप्लीकेशन रियल है और यहाँ से पैसा मिलता है । ऐसा काफी यूजर्स कह रहे हैं और हमने पेमेंट प्रूफ ऊपर की तरफ दिखा रखा है । अगर आप यह सोच रहे हैं कि इतनी पेमेंट कैसे मिली किसी को । इसका कारण ये है कि इस क्रेडिट कोड एप्लीकेशन में एक टास्क कम्पलीट करने का प्रोसेस लम्बा जितना होता है उतना ही पैसा ज्यादा मिलता है । जिसकी वजह से कम टास्क पूरा करने पर ही ज्यादा पैसा मिल जाता है । इसी कारण से पैसा जब कंपनी को ज्यादा मिलता है तब यूजर्स को भी पैसा ज्यादा दे दिया जाता है कंपनी की तरफ से ।