Earn FM में रेफरल कोड डालने पर या फिर किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करने पर आपको 5 डॉलर्स मिलेन्गे ही, जिसकी वैल्यू तकरीबन 42 रूपए के बराबर होती है । इसका मतलब अगर आप नीचे दिए गए कोड को Earn FM में अकाउंट बनाने के दौरान डालते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Earn FM डाउनलोड करने के आबाद उसमें अकाउंट बनाते हैं तब 5 डॉलर्स तुरंत ही मिल जाने वाले हैं ।
Earn FM app Referral Code – SACHW4DS
Earn FM app Referral Code तब डालने की जरूरत नहीं होती है अगर आपने नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड किया होगा । हालाँकि इससे हमें 10 प्रतिशत कमाई भी होगी । इसका मतलब अगर आप अपनी Earn FM का रेफरल कोड किसी को भेजते हैं और सामने वाला बन्दा आपका रेफरल कोड डाले तब सामने वाले बंदे को 5 डॉलर्स और आपको 10 प्रतिशत कमाई फ्री में होती रहेगी बार-बार वो भी कंपनी की तरफ से । इसी कारण से Earn FM का रेफरल प्रोग्राम तो काफी बढ़िया है । लेकिन इन्टरनेट शेयर करके पैसे कमाने का नहीं ।