OfferPay app Payment Proof तो हर यूजर्स तो नहीं देखना चाहता, लेकिन जो देखना चाहता है उनके लिए ही है यह आर्टिकल । हमने ऑफरपे एप्लीकेशन में टास्क कम्पलीट करके coins इक्कठे किए थे । यहाँ इस ऐप में कम से कम 5 रूपए निकाल सकते हैं और इसके लिए 600 coins चाहिए थे । इसीलिए मैंने 600 से ज्यादा coins इस ऑफरपे एप्लीकेशन में इक्कठे कर लिए ताकि 5 रूपए अपने paytm वाल्लेत्मे ट्रान्सफर कर सकूं ।
![OfferPay app Payment Proof OfferPay app Payment Proof](https://zoobietech.com/wp-content/uploads/2024/02/OfferPay-app-payment-proof.webp)
जब मैं ऑफरपे एप्लीकेशन से 5 रूपए निकालने के लिए प्रोसेस कम्पलीट किया तब मुझे कहा जाने लगा offers नाम के किसी एक टास्क कम्पलीट करने को । जब किसी यूजर ने ऐसा करके देखा और उसके बाद जब उसने दुबारा से इसी प्रोसेस को कम्पलीट किया, तब भी उसे दुबारा से कहा गया कि किसी एक ऐप्स डाउनलोड करने वाले टास्क को कम्पलीट करो । इससे हताश होकर यूजर्स ऑफरपे एप्लीकेशन में पैसा कमाना ही छोड़ रहे हैं क्योंकि यहाँ पर पैसा निकलता नहीं । इसी कारण से OfferPay app ka Payment Proof नहीं मिलने वाला आपको क्योंकि यह एप्लीकेशन पैसे देती नहीं ।