Redeeme app Payment Proof हर यूजर देखना चाहता है अगर उसे मिलता है तो । काफी यूजर ने Redeeme एप्लीकेशन से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट सबमिट की थी । तो क्या उनको यहाँ से पैसा मिला है नहीं, भले ही इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर बढ़िया-बढ़िया पॉजिटिव रिव्यु मिले हों ।
Redeeme app Payment Proof तो आपको कहीं से भी देखने को नहीं मिलने वाला है क्योंकि यहाँ से पैसे मिलते ही नहीं है । यूजर्स ने बताया कि जब उन्होंने यहाँ इस Redeeme एप्लीकेशन से पैसे निकाले थे तब उनको पैसे मिले नहीं और कई दिन भी बीत चुके हैं । अब के समय में हर यूजर इस Redeeme एप्लीकेशन को फेक ही बता रहा है क्योंकि उनको यहाँ से पैसा नहीं मिल रहा है और उन्होंने हर जगह इसके खिलाफ घटिया रेटिंग्स भी दी हैं ।
अगर Redeeme एप्लीकेशन रियल होती है आपको यहाँ पर और कहीं ना कहीं से इसका पेमेंट प्रूफ देखने के लिए जरुर से मिल जाता है । किन्तु Redeeme एप्लीकेशन 100 प्रतिशत फेक ऐप होने की वजह से कहीं से भी और यहाँ पर भी आपको कोई भी पेमेंट प्रूफ देखने के लिये नहीं मिलने वाला और इसकी जगह पर रियल एप्लीकेशन mWin की तरफ जा सकते हैं ।