जेतों एप्लीकेशन के रिव्यु ऑनलाइन अच्छे नहीं हैं जितने चाहिए होते हैं और इसका कारण है पैसे नहीं के बराबर बनना । यूजर्स के मुताबिक इस ऐप में टास्क पूरा करने पर पैसे बेहद ही कम बनते हैं । जिसकी वजह से यहाँ इसे डाउनलोड करने के कुछ समय बाद डिलीट किया जा रहा है । लेकिन आपका मुख्य जानने का है कि इस ऐप से पैसा मिलता है या नहीं ।
जानकारी के लिए बता दें कि इस जेतों एप्लीकेशन से पैसे मिलते हैं यानी यह रियल ऐप है । लेकिन समस्या इस बात कि है कि पैसे बेहद कम मिलने की वजह से इसका पेमेंट प्रूफ भी आपको आसानी से देखने को नहीं मिलने वाला कहीं पर भी । कुछ ही यूजर्स इस जेतों एप्लीकेशन से पैसे निकाले हैं और ऐसा शुरुआती दिनों में हुआ था क्योंकि उस वक्त पैसे सही ढंग से बन जाया करते थे । पैसे बेहद कम बनने की वजह से आपको जेतों एप्लीकेशन नहीं बल्कि mdhan ऐप की तरफ ही जाना चाहिए ।