Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Jeton earning app review

Jeton earning app review

जेतों नाम की earning एप्लीकेशन का रिव्यु ही हम यहाँ पर करने वाले हैं । इस ऐप में पैसे कमाने से पहले आपको इसकी खूबियाँ और कमियां जननी चाहिए । क्योंकि इसकी खूबियाँ का के बराबर हैं जबकि कमियाँ ढेर सारी । ज्यादा कमियां होने के चलते यूजर्स इसे चलाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, जिसमें मैं भी हूँ शामिल ।

Jeton earning app review
Jeton earning app review
  1. भले ही इसमें अकाउंट बनाने को ना कहा जाता हो । लेकिन इस ऐप के खुलते ही आपको मजबूर किया जाता है बार-बार किसी ना किसी गेम्स को खेलने के लिए । एक से अधिक बार गेम्स खेलने के लिए मजबूर किया जाता है, उसी के बाद ही इसका डैशबोर्ड खुलकर आता है । इसी कारण से इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी बिगड़ चूका है ।
  2. मैंने देखा कि इस जेतों ऐप में जितने भी टास्क हैं उसमें से हर टास्क कम्पलीट करने अपर पैसे सही ढंग से नहीं मिलते । जैसे कि कुछ टास्क को कम्पलीट करने से पहले अपनी जेब से खर्चा करना पड़ता है, तभी बदले में बोनस मिलता है । वहीं दूसरी तरफ इसमें गेम्स खेलने पर पॉइंट्स तो मिलते हैं लेकिन उसे निकाला नहीं जा सकता है ।
  3. जेतों ऐप में कोई भी रेफरल प्रोग्राम नहीं होने की वजह से ना तो रेफरल कोड डालने पर बोनस मिलने वाला है ना ही किसी को invite करने पर ।
  4. जेतों ऐप में पैसे निकालने के लिए binance वॉलेट ही मिलता है । लेकिन बैंक अकाउंट और paypal जैसे मेथड की सुविधा इसमें नहीं है पैसे निकालने के लिए जो सही नहीं ।
  5. ऑनलाइन इस जेतों ऐप को अच्छे रिव्यु नहीं मिले और इसका कारण है कमाई बहुत ही कम होनी । जिसके चलते यूजर्स इस जेतों ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे यूज करना ही छोड़ दे रहे हैं ।

मुझे तो जेतों ऐप बिल्कुल भी सही नहीं लगी है । क्योंकि mdhan ऐप की तरह इस ऐप में पैसे कमाने के तरीके आसान नहीं समझना । इसके अलावा जेतों ऐप बार-बार मजबूर करती है गेम्स खेलने के लिए या अन्य टास्क कम्पलीट करने को । अगर मैं इन टास्क को कम्पलीट नहीं करना चाहता तो यह ऐप आगे ही नहीं खुलती यानी काम नहीं करती ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *