टास्कपे एप्लीकेशन काफी पोपुलर हो चुकी है क्योंकि इसके डाउनलोड की संख्या 1 मिलियन के पार हो चुकी है । इसका मतलब काफी सारे यूजर्स हैं इस ऐप को चलाने वाले । तो इसमें यूजर्स करते क्या हैं, इसमें क्या किया जाता है और आपको इसमें फायदा क्या होने वाला है इसी के जानकारी हम यहाँ पर शेयर करने वाले हैं ।

Taskpay app kya hai
यह earning ऐप है यानी इसमें यूजर्स अगर टास्क कम्पलीट करता है तो उसे बदले में पैसे दिए जाते हैं । इसमें पैसे ज्यादा नहीं बल्कि काफी कम मिलते हैं जैसे कि 2 रूपए, तीन रूपए आदि । कुछ टास्क में कमाई बेहद कम और कुछ टास्क में कमाई ज्यादा होती है । गेम्स खेलना, ऐप्स डाउनलोड करना ही इसके मुख्य टास्क हैं । लेकिन क्विज, फॉलो करना, पजल, डेली बोनस जैसे छोटे-मोटे टास्क तो काफी देखने को मिलते हैं जिसे कम्पलीट करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि पैसे ना के बराबर ही बनते हैं ।
अक्सर लोग इनके रेफरल प्रोग्राम के साथ ही जुड़ते हैं क्योंकि इसमें किसी को invite करने पर पैसे बार-बार मिलते रहते हैं लाइफटाइम । क्योंकि सामने वाले बन्दा जितनी बार इस टास्कपे एप्लीकेशन से पैसे निकालता रहता है उतनी ही बार इस ऐप से पैसा मिला रहता है । इसी कारण से इस टास्कपे एप्लीकेशन का सबसे बेस्ट टास्क रेफरल प्रोग्राम ही है । पैसे निकालने के लिए कई मेथड देखने को मिल जाते हैं और कम से कम 10 रूपए यहाँ से मिल जाते हैं ।
Taskpay app के फायदे
- टस्क की संख्या काफी ज्यादा है ।
- इसमें कम से कम 10 रूपए निकालने की सुविधा मिलती है ।
- रेफरल प्रोग्राम की वजह से पैसे अपने आप ही बनते रहते हैं वो भी लाइफटाइम तक ।
Taskpay app की कमियां
- यूजर इंटरफ़ेस इसका सही नहीं है क्योंकि इसमें टास्क को बार-बार इधर-उधर दिखाया जाता है यानी रिपीट किया गया है ।
- इसमें अधिकतर टास्इक ऐसे हैं जिसे कम्सपलीट करने पर पैसे नहीं करे बराबर बनते हैं और समय की बर्बादी ज्यादा होती है ।
- अब यूजर्स को इस टास्कपे एप्लीकेशन से पैसे नहीं मिल रहे हैं । एक यूजर्स को पैसे निकाले हुए 12 दिन बीत चुके थे लेकिन पैसे उनके खाते में पहुंचे नहीं ।
- पहले भले ही यह टास्कपे एप्लीकेशन रियल हो लेकिन अब शायद ये फेक है क्योंकि यूजर्स ने बताया है कि उन्हें पैस यहाँ से नहीं मिल रहे हैं ।
- इस ऐप को बनाने वाली कंपनी की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आता है जब यूजर पैसे नहीं मिलने की बात करता है ।
Taskpay app real or fake