Toy Town app real or fake

टॉय टाउन एप्लीकेशन में क्या पैसा मिलता है या नहीं, इसी की जानकारी हम यहाँ पर देने वाले हैं । कंपनी के मुतबिक यूजर्स इसमें गेम्स खेलने के बाद coins इक्कठा कर सकता है और उन्हें पैसों में बदलकर निकाल सकता है । यह बात भी सच है कि पैसा अपने आप कॉइन से रुपयों या डॉलर में नहीं बदलता है । लेकिन इसमें से पैसा मिलता भी है या नहीं, इसकी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं ।

Toy Town app real or fake
Toy Town app real or fake

टॉय टाउन एप्लीकेशन रियल है क्योंकि यहाँ से पैसे मिलते हैं । लेकिन सबसे बड़ी समस्या इसमें है 10 डॉलर से नीचे की कमाई नहीं निकल पाना और इतनी कमाई करने में समय काफी ज्यादा लग जाना । क्योंकि इस टॉय टाउन एप्लीकेशन में गेम्स खेलकर आप आसानी से 10 डॉलर नहीं बना सकते और ऐसा करने में कुछ महीने लग जाएँगे, जो सही नहीं और ऐसा अधिकतर ऐप में देखने मिलता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *