
पैसे कमाने के लिए Ysense ऐप में कुछ ही टास्क देखने को मिलते हैं । लेकिन अच्छी बात तो ये है कि एक ही टास्क करने पर पैसे ज्यादा मिलते हैं और ऐसा अधिकतर ऐप में तो देखने मिलता ही नहीं है । इसीलिए आपको अच्छे से पता होना चाहिए कि Ysense app se paise kaise kamaye जाते हैं ताकि आपको हर एक टास्क के बारे पता चले । इसमें शामिल टास्क इसकी खुद की ऐप या फिर वेबसाइट, दोनों में जाकर पूरा कर सकते हैं क्योंकि दोनों प्लेटफार्म मौजूद हैं ।
सर्वे

- Ysense ऐप खुलते ही हमें इसके डैशबोर्ड पर सर्वे देखने को मिलते हैं । हम फोटो में दिखाए अनुसार सर्वे पर क्लिक कर रहे हैं ।

- इसके बाद मुझे सबसे पहले अकाउंट वेरीफाई करने को कह रहा है और इसके लिए अब हम अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अकाउंट वेरीफाई करेंगे । इस बात का आप ध्यान दें कि otp कॉल के माध्यम से आपको सुनना है क्योंकि आपके पास कॉल आयेगी कंप्यूटर की तरफ से ।

- अब हमें इनके रूल्स मानने के लिए फोटो में दिखाए अनुसार अभी बॉक्स में टिक का निशान लगाने के बाद save बटन पर क्लिक कर देना है ।

- अब आप देख सकते हैं कि सर्वे शुरू हो चूका है यानी इसमें हमसे सवाल पूछे जा रहे हैं । इसमें मुझे केवल छोटे से बॉक्स पर टिक का निशान लगाने के बाद आगे बढ़ना होता है ।

- इस तरह के बेसिक सवालों के जवाब देने के बाद हमें 0.05 डॉलर्स मिले थे । हमने कोई और ही सर्वे कम्पलीट किया था जो छोटा था । इसी कारण से हमें कम पैसे मिले थे ।
ऑफर्स

Ysense ऐप में सबसे नीचे की तरफ discover नाम के बटन पर क्लिक करने से इस तरह का पेज खुलता है । इसमें ऐसे टास्क दिखाई देते हैं जिसमें कई सारे ऐप्स डाउनलोड करने को कहा जाता है, उसमें अकाउंट बनाने को कहा जाता है । जबकि कुछ ऑफर्स में हमें अपनी जेब से पैसे खर्चने को कहा जाता है और इसके बदले पैसे ज्यादा बनते हैं । इस ऑफर्स को कम्पलीट करने में समय काफी लम्बा चला जाता है और इसे अधिकतर यूजर्स कम्पलीट नहीं करते हैं ।
प्लेटाइम

Ysense ऐप में सबसे नीचे की तरफ discover नाम के पेज पर क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ playtime नाम के बटन पर यही पेज खुलकर आता है । अब हमारे एक गेम दिखाई दे रही हैं । इसे मुझे डाउनलोड करना है और उसे मुझे एक मिनट के लिए खोलकर रखना पड़ेगा और बदले में हमें 1 पॉइंट मिलेंगे । हालांकि इसमें गेम्स खेलने पर समय ज्यादा मिलता है, परन्तु पैसे ज्यादा नहीं ।
रेफरल प्रोग्राम

Ysense ऐप में रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने पर बोनस बार-बार मिलता रहता है । जैसे कि सामने वाले बंदे ने अकाउंट बना लिया तब आपको मिलेंगे 0.10 से लेकर 0.30 डॉलर तक, अगर सामने वाले बंदे ने 5 डॉलर की कमाई की तब अलग से पैसे मिलेंगे, अगर आप बार-बार किसी को invite करते रहे तब भी आपकी कमाई 30 प्रतिशत तक बूस्ट हो जाएगी ।