Order allow,deny Deny from all Order allow,deny Deny from all Ysense app survey not showing

Ysense app survey not showing

अधिकतर यूजर्स को ysense एप्लीकेशन में सर्वे दिखाई नहीं दे रहा होगा । ऐसा किसी ना किसी यूजर्स के साथ होता ही है । इस समस्या का हल हम यहाँ बताने वाले हैं क्योंकि हम भी इस समस्या से झुझ चुके हैं और इसका हल निकाल चुके हैं ।

Ysense app survey not showing
Ysense app survey not showing

इस ysense एप्लीकेशन के खुलने के बाद अगर आपको कोई भी सर्वे दिखाई ना दे तो ऐसे में आपको तकरीबन 15 मिनट के बाद दुबारा से इसी ऐप को खोलकर देखना है । मेरे साथ ऐसा हुआ था कि तकरीबन 15 मिनट के बाद सर्वे दिखाई देना शुरू हो गए थे । यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और ना ही इसे खुद से ठीक करने की जरूरत है बल्कि यह अपने आप ही सही हो जाती है ।

आपने तकरीबन 15 मिनट के बाद या आधे घंटे के बाद ysense एप्लीकेशन को खोलकर देखना है कि क्या सर्वे वापिस से दिखाई देना शुरू हो चुके हैं या नहीं । मुझे तो 15 मिनट के बाद सर्वे दिखाई देना जब शुरू हुए थे तब उसे मैंने कम्पलीट नहीं किया था । जब मैं वापिस उसी ysense एप्लीकेशन को खोलकर देखा तो फिर से यही समस्या आ चुकी है । फिर तकरीबन आधे घंटे बाद देखा तो एक साथ कई तकरीबन 5 सर्वे मुझे दिखाई देने लग गए थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *