Zoopark app me account kaise banaye

जू पार्क ऐप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस हम यहां आपके साथ शेयर करने वाले हैं, ताकि अकाउंट बन जाए आपका इस ऐप में । एक बार अकाउंट बन जाने के बाद जू पार्क ऐप में दुबारा लॉग इन होने की जरूरत नहीं पड़ती इसके डिलीट होने के बाद क्योंकि यह अपने आप ही लॉग इन हो जाती है । Zoopark app me account kaise banaye इसका प्रोसेस नीचे की तरफ इस प्रकार है :

Zoopark app me account kaise banaye
  • जू पार्क ऐप खुलते ही सबसे पहले भाषा चुनने को कहा जाता है और इसके लिए हमने english बटन पर क्लिक करने के बाद save नाम के बटन पर क्लिक कर दिया है ।
Zoopark app me account kaise banaye
  • इसके बाद अब हम continue with google नाम के बटन पर क्लिक करना है । लेकिन इससे पहले फोटो में दिखाए अनुसार सबसे नीचे की तरफ छोटे से गोल बॉक्स में टिक का निशान लगाना होता है ।
Choose an account
Choose an account
  • इसके बाद नीचे की तरफ एक छोटा सा पेज खुलकर आता है, जिसमें मुझे किसी एक मेल id पर क्लिक करना होता है ।
Zoopark app me account kaise banaye
  • इसके बाद हमसे सबसे पहले परमिशन मांगी जाती है इस ऐप को चलाने के लिए और इसके लिए हम yes i agree नाम के बटन पर क्लिक करेंगे ।
Zoopark app me account kaise banaye
  • इसके आबाद नीचे की तरफ हम किसी एक बटन पर जब क्लिक करेंगे तब उसके बाद इस ऐप का डैशबोर्ड सामने खुलकर आ जाता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *