न्यूजो एप्लीकेशन के रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करने से आपको हो सकता है कुछ ना कुछ पॉइंट्स मिले, जबकि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है ।
अगर आप किसी को invite करना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूजो एप्लीकेशन के सबसे नीचे profile नाम के बटन पर क्लिक करके जो पेज कनया खुलना है उसे स्क्रॉल करते हुए नीचे के बाद मिलता है इस ऐप का रेफरल लिंक । उसे कॉपी करने एक बाद किसी के साथ शेयर करना है और सामने वाला बन्दा उसी ऐप में कम से कम 20 आर्टिकल पढ़ेगा । इसके बदले में आपको कुछ ना कुछ पॉइंट्स मिलने वाले हैं ।
हालाँकि सामने वाले बंदे को 1 आर्टिकल कम से कम 2 मिनट के लिए तो पढ़ना ही पड़ेगा और ऐसा करते हुए कुल 20 आर्टिकल पढ़ने होते हैं । उसी के बाद ही आपको और सामने वाले बंदे को यानी दोनों को ही पॉइंट्स मिलने वाले हैं । रेफर करने पर मिलने वाले पॉइंट्स उसी वक्त नहीं मिलते बल्कि समय ज्यादा लग जाता है ।