पॉकेट पे एप्लीकेशन को ऑनलाइन गूगल प्लेस्टोर पर इतने अच्छे स्टार मिले हुए हैं कि अधिकतर यूजर्स को ऐसा लगेगा कि यह ऐप 100 प्रतिशत रियल ही होगी । लेकिन आपको सबसे पहले उनके रिव्यु पढ़ने चाहिएं और यह जानना होगा कि क्या वहां से पैसा मिलता भी है नहीं, चलिए जानते हैं ।
पॉकेट पे एप्लीकेशन फेक एप्लीकेशन है । इसका मतलब ऑनलाइन इस ऐप को मिलने वाले 4.7 स्टार फेक हैं । क्योंकि अगर आप रिव्यु पढ़ते हैं तो अधिकतर यूजर्स बताते हैं कि उन्हें इस ऐप से कोई भी पैसे मिले नहीं है । इसका मतलब इस ऐप को स्टार रेटिंग्स तो फेक हैं लेकिन जिन यूजर ने इस ऐप को लेकर जो घटिया रिव्यु दिए हैं वह रिव्यु सही है । जबकि जिन यूजर्स ने रिव्यु में इस ऐप की केवल तारीफ ही की है वह रिव्यु भी हो सकता है फेक ही हों ।
इसके अलावा इस ऐप में आप जो भी टास्क कम्पलीट करके पॉइंट्स इक्कठे करते हैं वह कुछ दिन के बाद कम होने ही वाले हैं । ऊपर अप फोटो में देख सकते हैं कि किसी यूजर ने 5300 पॉइंट्स इक्कठे किए थे लेकिन कुछ ही दिन के बाद पॉइंट्स 0 हो गए । इसका मतलब कंपनी वाले कुछ ही दिन के बाद यूजर के ऐप में इक्कठे किए गए coins 0 कर देती है या काफी कम कर देती है और ऐसा ज्यादातर यूजर्स ने बताया है ।