प्राइम ओपिनियन ऐप को अब तक 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और वे यूजर्स इन्हें केवल पैसे कमाने के लिए ही यूजर करते हैं । इसमें पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरह के टास्क नहीं मिलते बल्कि कुछ ही मिलते हैं जैसे कि सर्वे, रेफरल प्रोग्राम आदि । कुछ लोगों को इसमें से पैसे बनते हैं जबकि कुछ को नहीं । इसीलिए आपको पहले जानना चाहिए कि प्राइम ओपिनियन ऐप में किस तरह के टास्क कम्पलीट करने होते हैं ।
Survey
मुख्य रूप से इस प्राइम ओपिनियन ऐप में सर्वे ही देखने को मिलते हैं । फोटो में आप देखेंगे कि एक से अधिक सर्वे मुझे देखने को मिल रहे हैं । इनमें से जिस सर्वे को कम्पलीट करने पर जितना समय लगता है और जितने पॉइंट्स मिलते हैं उसकी डिटेल्स उसी में ही आपको देखने को मिलते हैं । इनमें से मैं किसी एक सर्वे पर क्लिक कर रहे हैं ।
इसके बाद फोटो में दिखाए अनुसार सबसे नीचे की तरफ बटन को लेफ्ट से राईट की तरफ दबाकर ले जाएँगे । इससे यह पेज हट जाएगा ।
अभी से सर्वे शुरू हुआ है । इसमें मुझे बेसिक सवालों के जवाब देने होंगे ताकि यह सर्वे कम्पलीट हो सके और हमें पॉइंट्स मिल सके ।
आब आप देखेंगे कि सर्वे कम्पलीट करने पर मुझे 18 पॉइंट्स मिले हैं और इसके बाद अब मैं complete बटन पर क्लिक करके इस पेज को हटा सकता हूँ ।
Referral Program
प्राइम ओपिनियन ऐप का रेफरल प्रोग्राम ऐसा है कि किसी को invite करने से 10% कमीशन तबतक मिलता रहता है जबतक सामने वाला बन्दा इस ऐप में पैसे कमाता रहता हैं । इसके लिए आप केवल अपनी ऐप का रेफरल लिंक किसी को भेजेंगे और उसके बाद उसी लिंक आप अपने दोस्तों को भेजेंगे । आपका दोस्त उसी लिंक पर क्लिक करके इस ऐप से पैसे कमाते रहेगा और उसके बाद आपको बदले में कमीशन मिलता है । अच्छी बात ये है कि नीचे दिए गए रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करने पर आपको 1 डॉलर मिलने वाले हैं ।