विडियो कैश ऐप से पैसे कमाने के लिए इसके तरीके को समझना जरूरी है । भले ही इसमें केवल विडियो देखने के बदले में पैसे बनते हों । किन्तु फिर भी इसके बारे जानना इसीलिए जरूरी है क्योंकि इसमें अन्य टास्क भी हैं और इसमें विडियो देखने के अलावा फोटो देखने पर भी मिलते हैं पैसे और ऐसा कंपनी का कहना है ।
फोटो या विडियो देखना
विडियो कैश ऐप के खुलते ही बीच में बड़ी सी विडियो या फिर फोटो देखने को मिलती है । जिसप्रकार यूटयूब में हम शोर्ट विडियो को नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करके आगे-आगे करते जाते हैं वैसे ही इस विडियो कैश ऐप में फोटो और विडियो में करना होता है । ऐसा करने से पॉइंट्स तुरंत ही सबसे ऊपर की तरफ ही जुड़ना शुरू हो जाते हैं ।
एक्टिविटी
विडियो कैश ऐप में सबसे नीचे की तरफ एक्टिविटी नाम के पेज में आपको अलग-अलग गिफ्ट मिल सकते हैं और ऐसा कंपनी का कहना है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी सम्भव नहीं है । क्योंकि फोटो में आप देखेंगे कि iphone, macbook जैसे महंगे गिफ्ट मिलेंगे अगर आप इस विडियो कैश ऐप में काम करते जाएँगे तब । इतना महंगा गिफ्ट तो कंपनी वाले बिल्कुल भी नहीं देने वाले किसी भी यूजर्स को ।
अन्य टास्क के बारे में
इसके अलावा इस विडियो कैश ऐप में मुझे कोई अन्य ऐसे कोई टास्क देखने को नहीं मिले हैं जिन्हें कम्पलीट करने पर पैसे बनते हों जैसे कि रेफरल प्रोग्राम ना होना आदि ।