कैशोजी एप्लीकेशन के इस E74848B74A रेफरल कोड को डालने के बदले में कंपनी वाले 15 रूपए देती हैं आपको और सामने वाले बंदे को । कैशोजी एप्लीकेशन में सबसे नीचे की तरफ हार्ट वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ ही आपको रेफरल कोड डालने का आप्शन मिलेगा । उसी में आप जब यह E74848B74A रेफरल कोड डालते हैं तभी 1500 कैशोजी पॉइंट्स आपको मिलेंगे जिसकी वैल्यू 15 रूपए होती है ।
कैशोजी एप्लीकेशन से किसी को invite करने पर और जो बन्दा invite हो रहा है, दोनों को 1500-1500 कैशोजी मिलने वाले हैं कंपनी की तरफ से । जो बन्दा invite कर रहा है उसको 1500 कैशोजी पॉइंट्स तभी मिलेंगे जब सामने वाला बन्दा 5 ऑफर कम्पलीट कर देता है ऐप्स डाउनलोड वाले ।
किसी को invite करने के लिए फोटो को देखते हुए अपने रेफरल कोड वाले नंबर पर क्लिक करना होता है ।फिर रेफरल लिंक शेयर करने का आप्शन आपको उभरते हुए दिखाई देगा । आपने किसी एक सोशल प्लेटफार्म को चुनते हुए अपनी इस कैशोजी एप्लीकेशन का रेफरल लिंक किसी को भेज देना है और यह रेफरल लिंक अपने आप ही तैयार हो जाता है ।
हालाँकि इसमें रेफरल कोड वाले नंबर पर क्लिक करने से एक रेफरल कोड कॉपी हो जाता है चाहे तो आप उसे भी किसी को भेज सकते हैं । सामने वाला बन्दा कैशोजी एप्लीकेशन में रेफरल प्रोग्राम का पेज खोलते हुए नीचे की तरफ जाएगा, उसमें वह have a referral code वाले छोटे से लिंक पर क्लिक करके आपकी तरफ से भेजा गया रेफरल कोड डालकर सबमिट कर देगा । 15 रूपए सामने वाले बंदे को उसी वक्त मिल सकते हैं लेकिन 15 रूपए आपको तभी मिलेंगे अगर सामने वाले बंदे ने 5 टास्क कम्पलीट किए होंगे ऐप्स डाउनलोड करने वाले ।